जन अभियान परिषद द्वारा मास्क वितरित।


उज्जैन 13 अप्रैल। कोरोना से इस लड़ाई में जन अभियान परिषद  के माध्यम से नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में स्वयं सेवी संगठन भी अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रहे है।नगर में जहां स्वयंसेवी संगठन अपने अपने स्तर पर भोजन वितरण एवं मास्क वितरण कर रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां राशन एकत्रीकरण दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर रही है। श्रद्धा महिला सामाजिक कल्याण उत्थान समिति द्वारा प्रतिदिन अपने प्रशिक्षण केंद्र में 10 महिलाओं द्वारा 10 सिलाई मशीनों से 200 से 500 मास्क बनाकर निशुल्क वितरण किये जा रहे है। समिति की योगिता पुरोहित ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सचिन शिंपी और ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर को 500 मास्क प्रदान किये। ये सभी मास्क क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को बाटे जायँगे।परिषद के माध्यम से नगर में करीब 30 वार्डो में वार्ड प्रभारी और उनके सहयोगी सहित 5-5 लोगो की टीम बनाकर प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए राशन वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।


Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image