जरूरतमंदों के हित चिंतन में लगी दिव्या विश्वकर्मा।

अपने व्यक्तिगत वृत को लांघ कर जरूरतमंदों के हित चिंतन में लगी *दिव्या*।
उज्जैन कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी देश में सुरसा  की तरह  मुंह बाए खड़ी है, इस भीषण संकट के दौर में  *देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति* के सक्रिय सदस्य योद्धा  की तरह डटे हुए हैं।


 उज्जैन लॉक डाउन/ कर्फ्यू के दौरान संस्था की सक्रिय सदस्य एकता नगर निवासी दिव्या विश्वकर्मा कोरोनावायरस योद्धा के रूप में विभिन्न संस्थाओं एवं  विभागों से  मिलने वाली सुविधाओं को बस्ती केजरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना में लगी हुई है। इसके साथ ही संस्था द्वारा मास्क बनाने के कार्य में सहयोग  देने के साथ वितरण का कार्य भी बखूबी 
किया जा रहा है।दिव्या विश्वकर्मा एकमध्यमवर्गिय परिवार की होते हुए अपनी बस्ती के जरूरतमंद लोगों को भोजनकेपैकेट,दवाइयां वितरण व हीसोशल डिस्टेंसिंग *सभी घर में रहे*   
जन जागृति के रूप में शांति नगर ,एकता नगर ,राजेंद्र नगर , के लोगों को समझा रही दिव्या
 एक समाज सेविका एवं  सेवा भारती  की ओर से प्रकल्प संचालिका के रूप में कार्यकरते हुए बस्ती के छोटे बच्चे बच्चों को निशुल्क  शिक्षा व संस्कार देने व जरूरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखने का  पुनीत कार्य कर रही है, ताकि बस्ती का कोई भी व्यक्ति  भूखा ना रहे ।संस्था देवी अवंतिका सामाजिक  युवा कल्याण समिति की ओर से करुणा शितोले एवं रजनी नरवरिया  इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image