खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त ।सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में होगा वितरण।

 


उज्जैन एक अप्रैल। कोरोना वायरस की इस आपातकालीन स्थिति में बेसहारा, बेघर लोगों के लिये नई व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है। कई लोगों की मांग आ रही थी कि ऐसे जरूरतमन्द लोगों की आटा, दाल, चावल, तेल, चाय पत्ती, शकर इत्यादि सूखी सामग्री देना चाहते हैं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर एक टीम बनाई है। कोई भी व्यक्ति जिला स्तर पर बनाई गई टीम के मोबाइल नम्बर पर यह मैसेज, वाट्सअप पर डिटेल डालकर या कॉल करके जरूरतमन्द लोगों के लिये राहत सामग्री दे सकते हैं। इस प्रकार की दी गई सामग्री चिमनगंज मंडी में स्थित श्री गोविन्द खंडेलवाल मंडी प्रांगण उज्जैन स्थित गोदाम में इकट्ठी की जायेगी। वहां से जरूरतमन्द लोगों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री के पैकेट बनाकर उपलब्ध सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में सामग्री का वितरण कराया जायेगा।
इस कार्य के लिये नोडल टीम का गठन किया गया है। नोडल अधिकारी श्री एचजी सोनगरा मंडी सचिव (9425479972) तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मनीष वर्मा जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (9424898777), मंडी निरीक्षक श्री राकेश रायकवार (7000318977), उप निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव (9826996191) है। उक्त टीम द्वारा पूरी राशन सामग्री का रिकार्ड संधारित किया जायेगा। एकत्रित की गई राशन सामग्री का वितरण जरूरतमन्द लोगों को किया जायेगा, ताकि उज्जैन जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image