खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त ।सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में होगा वितरण।

 


उज्जैन एक अप्रैल। कोरोना वायरस की इस आपातकालीन स्थिति में बेसहारा, बेघर लोगों के लिये नई व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है। कई लोगों की मांग आ रही थी कि ऐसे जरूरतमन्द लोगों की आटा, दाल, चावल, तेल, चाय पत्ती, शकर इत्यादि सूखी सामग्री देना चाहते हैं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर एक टीम बनाई है। कोई भी व्यक्ति जिला स्तर पर बनाई गई टीम के मोबाइल नम्बर पर यह मैसेज, वाट्सअप पर डिटेल डालकर या कॉल करके जरूरतमन्द लोगों के लिये राहत सामग्री दे सकते हैं। इस प्रकार की दी गई सामग्री चिमनगंज मंडी में स्थित श्री गोविन्द खंडेलवाल मंडी प्रांगण उज्जैन स्थित गोदाम में इकट्ठी की जायेगी। वहां से जरूरतमन्द लोगों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री के पैकेट बनाकर उपलब्ध सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में सामग्री का वितरण कराया जायेगा।
इस कार्य के लिये नोडल टीम का गठन किया गया है। नोडल अधिकारी श्री एचजी सोनगरा मंडी सचिव (9425479972) तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मनीष वर्मा जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (9424898777), मंडी निरीक्षक श्री राकेश रायकवार (7000318977), उप निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव (9826996191) है। उक्त टीम द्वारा पूरी राशन सामग्री का रिकार्ड संधारित किया जायेगा। एकत्रित की गई राशन सामग्री का वितरण जरूरतमन्द लोगों को किया जायेगा, ताकि उज्जैन जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image