लॉक डाउन कर्फ्यू का समाज के दुश्मन उड़ा राय मखौल, । अपना रहे नित नए हथकंडे।

 मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई कार व चेनल कि माइक आईडी लेकर 
घूमतेसमाज के दुश्मनो को पुलिस ने पकड़ा ।
उज्जैन  एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी ने अपनी  टीम के साथ  कंठल चौराहा पर पहुंचकर लॉक डाउन  कर्फ्यू के दौरान  बेवजह घूमते  समाज के दुश्मन महिला व पुरुष  के  वाहन जप्त कर कार्रवाई की गई।
 मध्यप्रदेश शासन एमपी 13 सीबी 32 24 इंडिगो ईसीएस कार में तीन  युवकों बिना मतलब वाहन का अवैध तरीके से उपयोग करते पाए जाने पर एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी द्वारा तुरंत रोक कर दस्तावेज मांगे दस्तावेज नहीं होना पाये  जाने के कारण युवकों को सेंटर कोतवाली थाने बिठाकर उक्त वाहन को जप्त  कर कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार एक युवक अपनी पत्नी व  बच्चे के साथ बाइक पर  चैनल माइक आईडी लेकर घूम रहा था ।उसे अपना आईडी कार्ड दिखाने को कहा तो वह  बगले झांकने लगा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर  युवक ने बताया कि  उसका भाई चैनल में  काम करता है  । गौरतलब है कि लोक डॉन के दौरान  कई समाज के दुश्मन बेमतलब मीडिया के नाम से  पुलिस को गुमराह करने का  प्रयास कर रहे हैं ।पुलिस ने टू व्हीलर जप्त  कर कार्रवाई की । इसी प्रकार कई महिला पुरुषों बेमतलब  सड़क पर घूमते वाहन जप्त  कर 
 थाने पर जमा किए गए।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image