उज्जैन कोरोना वायरस के कारण फैल रही महामारी के चलते जारी लॉक डाउन के दौरान शासन -प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के साथ ही कई समाज सेवी संगठन भी इस भीषण संकट के दौर में लोगों की मदद करने मैं आगे आए है।
इसी श्रंखला में वार्ड क्रमांक 41 पांड्याखेड़ी मे मंगलवार को ऑल इंडिया ग्रुप के महासचिव विजय पांचाल के नेतृत्व व भगवान सिंह कुशवाहा के सहयोग से वार्ड के गरीब परिवार के लोगों को भोजन के600 पैकेट वितरण किए गए ,इस कार्य में चिमनगंज थाना पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा ,भोजन बनाने का काम
मंगल सिंह गोयल व क्षेत्रीय महिलाओं के सहयोग से किया गया।
लॉक डाउन के दौरान वार्ड क्रमांक 41 पांड्या खेड़ी मैं ऑल मीडिया ग्रुप के बैनर तले किए गए भोजन के पैकेट वितरित।