तबलीगी जमात से लौटे दो युवकों को पुलिस ने ढूंढ निकाला।


उज्जैन सोमवार को दोनों को बियावानी चौराहे के समीप फजलपुरा में स्थित मस्जिद से हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए दोनों जमातियों के नाम अशफाक और उबेद हैं। इनमें एक कोट मोहल्ला जबकि दूसरा केडी गेट का रहने वाला है। दोनों 7,8 और 9 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया मरकज में हुई मोहम्मद साद की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और 11 मार्च को उज्जैन लौटे थे। हैरानी की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के मामले में जबसे तब्लीगी जमात का नाम आया है तबसे ही केंद्र सहित देश की सभी राज्य सरकारें मीडिया सहित अन्य सभी माध्यमों से दिल्ली मरकज में शामिल होकर लौटे जमातियों से बाहर आने का आग्रह कर रही है लेकिन ये जमाती खुद बाहर आकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपने बारे में जानकारी देने बच रहे हैं। नतीजा ये है कि पुलिस और प्रशासन को दिल्ली मरकज में शामिल होकर लौटे इन तब्लीगी जमातियों को ढूंढ़ निकालने के लियेे मशक्कत करनी पड़ रही है। सीएसपी कोतवाली डॉक्टर पल्लवी शुक्ला के मुताबिक पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ था कि ये दोनों दिल्ली में  हुई तबलीगी जमात की मरकज में शामिल होकर आए हैं। इस पर दोनों को ढूढ़कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है।
[4/13, 8:23 PM] जय श्री महाकाल: उज्जैन। देश भर में कोरोना संक्रमण के लिए एक्सपोज हो चुकी तब्लीगी जमात के दो युवकों को उज्जैन पुलिस ने भी ढूंढ निकाला है। सोमवार को दोनों को बियावानी चौराहे के समीप फजलपुरा में स्थित मस्जिद से हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए दोनों जमातियों के नाम अशफाक और उबेद हैं। इनमें एक कोट मोहल्ला जबकि दूसरा केडी गेट का रहने वाला है। दोनों 7,8 और 9 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया मरकज में हुई मोहम्मद साद की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और 11 मार्च को उज्जैन लौटे थे। हैरानी की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के मामले में जबसे तब्लीगी जमात का नाम आया है तबसे ही केंद्र सहित देश की सभी राज्य सरकारें मीडिया सहित अन्य सभी माध्यमों से दिल्ली मरकज में शामिल होकर लौटे जमातियों से बाहर आने का आग्रह कर रही है लेकिन ये जमाती खुद बाहर आकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपने बारे में जानकारी देने बच रहे हैं। नतीजा ये है कि पुलिस और प्रशासन को दिल्ली मरकज में शामिल होकर लौटे इन तब्लीगी जमातियों को ढूंढ़ निकालने के लियेे मशक्कत करनी पड़ रही है। सीएसपी कोतवाली डॉक्टर पल्लवी शुक्ला के मुताबिक पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ था कि ये दोनों दिल्ली में  हुई तबलीगी जमात की मरकज में शामिल होकर आए हैं। इस पर दोनों को ढूढ़कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image