वैश्विक महामारी के दौर में गोन सा पंचायत की सराहनीय पहल। जरूरतमंदों को किराना सामान देकर पहुंचाई राहत।


उज्जैन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे भी लॉकडाउन/ कर्फ्यू जारी  रहने से ग्रामीण जन अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे , वहीं मजदूरी भी बंद होने  से इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये घर पर ही रहना जरूरी है। एसी स्थिति को देखते हुए ग्रामीण जनों ने निर्णय लेकर गांव मे प्रत्येक घर घर  जाकर अनाज (गेहूंँ) एकत्रित किया गया तथा एकत्रित किये गये अनाज को विक्रय करके जरूरत मंद लोगो को किराना सामान - आटा ,दाल ,चावल, नमक ,तेल शक्कर ,चायपत्ती ,प्याज ,आदि सामग्री क्रय करके ग्राम वासियों में लगभग 200 पैकेट बनाकर   दैनिक वेतन भोगी एवं भूमिहीन असहाय ग्रामीण जनों को उक्त सामग्री वितरित कि गई। समस्त ग्रामवासी एवं दानदाताओं द्वारा ग्राम पंचायत गोन्सा की और से जरूरत मंद लोगो को खाद्य सामग्री वितरण करने में ग्राम पंचायत गोन्सा के सरपंच, उपसरपंच, सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता चौकीदार एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ कृष्क गण एव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।एवं ग्राम वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपाय भी बताएं ।
    *घर पर रहें सुरक्षित रहें !*


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image