<no title>

वेयरहाउस के चौकीदार ने चलाई गोलीअज्ञात युवक की मौत। उज्जैन पवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत जय गुरुदेव आश्रम के समीप स्थित वेयरहाउस पर कल सुबह 4:00 बजे वेयरहाउस के चौकीदार की गोली से अज्ञात युवक की मौत हो गई मामले में पवासा थाना पुलिस विवेचना कर रही है । बताया जाता है कि वेयरहाउस के चौकीदार मुनेश यादव पिता उदयवीर यादव निवासी नानाखेड़ा वेयरहाउस पर ड्यूटी पर था इसी दौरान रात्रि 4:00 बजे के लगभग अज्ञात व्यक्ति को वेयरहाउस के समीप देखकर उसने गोली चलाई गोली युवक को लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि फिलहाल होली चलाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभवत मृतक चोरी की नियत से रात करीब 04 बजे परिसर में घुसा था, कहासुनी हुई और बचाव में गोली चलाई , और युवक की मौत हो गई,वही पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं तथा गोलीकांड की जांच कर रहे हैं, पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image