<no title>

**RRT टीम द्वारा किया जा रहा covid 19 का सतत परीक्षण,,,,* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों के जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए घर- घर सर्वे करने का फैसला लिया गया था ।जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन ने सुनिश्चित कर इस अभियान पर अमल करते हुए ऐसे सभी लोगों का परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है ।ताकि संभावित संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जा सके इसी के चलते उज्जैन जिलाधीश के निर्देश पर गठित टीमें गांव में घर घर जाकर लोगों का परीक्षण कर रही है । इसी कड़ी में पिछले माह से किया जाकर ग्राम पंचायत हासामपुरा अंतर्गत दीनदयाल चलित वाहन RRT ताजपुर द्वारा कोरोना -19 मेडिकल परीक्षण टीम के द्वारा किया गया जिसमें सर्दी खांसी और बुखार से संबंधित 60 ग्रामीण जनों का सैंपल टेस्टिंग हेतु लिया गया ग्रामीण जनो को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य पहनना है की जानकारी दी जाकर साथी साथ ही जांच में विशेष सहयोग ग्राम पंचायत में सभी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है डॉ.पीसी. गुजराती (AMO) शासकीय हाई स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के साथ आपके विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किया गया , COVID-19 टीम में शामिल सचिव राकेश यादव , सचिव धर्मेंद्र प्रजापति ,प्रकाश परमार लैब टेक्नीशिय ग्राम पंचायत हासामपुरा के सरपंच श्री शिवराजपालसिंह सचिव रामेश्वर चौहान सहायक सचिव अशोक चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौकसे आशा कार्यकर्ता रचना चौहान द्वारा मौजूद रहकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है on


 


 


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image