<no title>

**RRT टीम द्वारा किया जा रहा covid 19 का सतत परीक्षण,,,,* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों के जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए घर- घर सर्वे करने का फैसला लिया गया था ।जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन ने सुनिश्चित कर इस अभियान पर अमल करते हुए ऐसे सभी लोगों का परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है ।ताकि संभावित संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जा सके इसी के चलते उज्जैन जिलाधीश के निर्देश पर गठित टीमें गांव में घर घर जाकर लोगों का परीक्षण कर रही है । इसी कड़ी में पिछले माह से किया जाकर ग्राम पंचायत हासामपुरा अंतर्गत दीनदयाल चलित वाहन RRT ताजपुर द्वारा कोरोना -19 मेडिकल परीक्षण टीम के द्वारा किया गया जिसमें सर्दी खांसी और बुखार से संबंधित 60 ग्रामीण जनों का सैंपल टेस्टिंग हेतु लिया गया ग्रामीण जनो को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य पहनना है की जानकारी दी जाकर साथी साथ ही जांच में विशेष सहयोग ग्राम पंचायत में सभी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है डॉ.पीसी. गुजराती (AMO) शासकीय हाई स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के साथ आपके विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किया गया , COVID-19 टीम में शामिल सचिव राकेश यादव , सचिव धर्मेंद्र प्रजापति ,प्रकाश परमार लैब टेक्नीशिय ग्राम पंचायत हासामपुरा के सरपंच श्री शिवराजपालसिंह सचिव रामेश्वर चौहान सहायक सचिव अशोक चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौकसे आशा कार्यकर्ता रचना चौहान द्वारा मौजूद रहकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है on


 


 


Popular posts
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image