<no title>

मात्र घंटे में पुलिस ने किया गोली कांड का खुलासा।


गनमैन और मृतक महादेव के बीच हुए विवाद के बाद मारी गोली ।


उज्जैन : रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में गनमैन अलग-अलग बयान देता रहा। सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और गनमैन से पूछताछ की उस समय अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था । उसके अलग-अलग प्रकार के बयान देने पर सिटी एडिशनल एपी रूपेश द्विवेदी को शक हुआ और उसे थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा अपने तय की गई पूछताछ से गनमैन टूट गया और हत्या करना कबूल कर लिया गया। मात्र 6 घंटे के अंदर उज्जैन पवासा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधे कत्ल का कर दिया खुलासा। इस अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम एएसआई अलावा , आरक्षक वीरेंद्र जाट संजय भानु विनोद ठाकुर शामिल थे ।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image