<no title> August 30, 2020 • *विकास ठाकुर* मात्र घंटे में पुलिस ने किया गोली कांड का खुलासा। गनमैन और मृतक महादेव के बीच हुए विवाद के बाद मारी गोली । उज्जैन : रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में गनमैन अलग-अलग बयान देता रहा। सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और गनमैन से पूछताछ की उस समय अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था । उसके अलग-अलग प्रकार के बयान देने पर सिटी एडिशनल एपी रूपेश द्विवेदी को शक हुआ और उसे थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा अपने तय की गई पूछताछ से गनमैन टूट गया और हत्या करना कबूल कर लिया गया। मात्र 6 घंटे के अंदर उज्जैन पवासा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधे कत्ल का कर दिया खुलासा। इस अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम एएसआई अलावा , आरक्षक वीरेंद्र जाट संजय भानु विनोद ठाकुर शामिल थे ।