<no title>

‘‘वन सम्पदा की चोरी कर परिवहन करने वालो को जेल भेजा


‘‘ देवास जिला लोक अभियोजन अधिकारी, राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि दिनांक 26.09.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर उडनदस्ता दल खातेगांव का स्टाफ एवं सुरक्षा श्रमिक के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान लिली-सोमगांव रोड में ग्राम ओलम्बा के पास नाका-बन्दी करके बैठे थे तभी रात्रि 11ः40 बजे ग्राम लिली के तरफ से एक ट्रैक्टर-ट्राॅली आ रहा था। जिसे रोककर देखा जिसमें ट्राॅली में मक्का के भुट्टे रखे हुए थे जिसके ऊपर अवैध रूप से सागौन के तीन लट्टे रखे पाये गये। जिसमें बैठे ट्रेक्टर चालक एवं अन्य एक साथी को पकडकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम दिलीप पिता शंकर उम्र 26 वर्ष, एवं एक अन्य साथी सुरेश पिता रूपसिंह उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी सिराल्या बुजुर्ग बताया। मौके पर ट्रैक्टर -ट्राॅली पर रखे लट्टे के तीन नग जिसकी कीमत 2875 रूपये पायी गई। मौके की कार्यवाही करके ट्रैक्टर-ट्राॅली एवं दोनो आरोपियों को परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। आरोपी का कृत्य वन अधिनियम की धारा म.प्र. वनोपज अधिनियम 1969 की धारा 2,5,15, लोक सम्पत्ति हानि अधिनियम 1984 की धारा 03 के अतंर्गत पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गये तर्को से सहमत होकर आरोपी नाम दिलीप पिता शंकर उम्र 26 वर्ष एवं सुरेश पिता रूपसिंह उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी सिराल्या बुजुर्ग जिला देवास को जेल भेजा।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image