<no title>

‘‘वन सम्पदा की चोरी कर परिवहन करने वालो को जेल भेजा


‘‘ देवास जिला लोक अभियोजन अधिकारी, राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि दिनांक 26.09.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर उडनदस्ता दल खातेगांव का स्टाफ एवं सुरक्षा श्रमिक के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान लिली-सोमगांव रोड में ग्राम ओलम्बा के पास नाका-बन्दी करके बैठे थे तभी रात्रि 11ः40 बजे ग्राम लिली के तरफ से एक ट्रैक्टर-ट्राॅली आ रहा था। जिसे रोककर देखा जिसमें ट्राॅली में मक्का के भुट्टे रखे हुए थे जिसके ऊपर अवैध रूप से सागौन के तीन लट्टे रखे पाये गये। जिसमें बैठे ट्रेक्टर चालक एवं अन्य एक साथी को पकडकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम दिलीप पिता शंकर उम्र 26 वर्ष, एवं एक अन्य साथी सुरेश पिता रूपसिंह उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी सिराल्या बुजुर्ग बताया। मौके पर ट्रैक्टर -ट्राॅली पर रखे लट्टे के तीन नग जिसकी कीमत 2875 रूपये पायी गई। मौके की कार्यवाही करके ट्रैक्टर-ट्राॅली एवं दोनो आरोपियों को परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। आरोपी का कृत्य वन अधिनियम की धारा म.प्र. वनोपज अधिनियम 1969 की धारा 2,5,15, लोक सम्पत्ति हानि अधिनियम 1984 की धारा 03 के अतंर्गत पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गये तर्को से सहमत होकर आरोपी नाम दिलीप पिता शंकर उम्र 26 वर्ष एवं सुरेश पिता रूपसिंह उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी सिराल्या बुजुर्ग जिला देवास को जेल भेजा।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image