<no title>

पेट में चाकू मारने वाले अभियुक्त की न्यायालय ने की जमानत निरस्त।


* न्यायालय  अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।


उज्जैन उप-संचालक (अभियोजन) डॉ साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि दिनांक 24.08..2019 को रात्रि 12ः30 बजे आकाश पेट्रोल पम्प के पीछे, गणेश नगर उज्जैन में फरियादी विजय और उसका दोस्त दीपक डी.जे. बजाने वाली गाडी को बैक कर रहे थे, गाड़ी के पीछे मोटर सायकिल खड़ी होने से फरियादी उसे हटाने लगे तो अभियुक्तगण जीतू उर्फ बच्चा, अजय डागरिया, मनीष बैरागी ने मोटर सायकिल हटाने से मना किया व अश्लील गालियां दी, गालियां देने से मना करने पर अभियुक्त जीतु और अजय ने फरियादी विजय को जान से मारने की नियत से चाकू पेट में मारा, जिससे खून निकलने लगा। अभियुक्त मनीष बैरागी ने भी फरियादी विजय को छाती पर चाकू मारा। फरियादी का दोस्त दीपक उसे बचाने आया तो अभियुक्त जीतू के अन्य साथियों ने उसे पकड़ लिया तथा जीतू उर्फ बच्चा ने भी दीपक को भी जान सेे मारने की नियत से पेट में चाकू मारा, जिससे उसे खून निकल आया। वहां सोहन और नितिन ने बीच-बचाव किया। अभियुक्तगण ने जान से मारने की धमकी दी। अभियुक्तगण के विरूद्ध पुलिस थाना चिमनगंजमण्डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान साक्षीगण ने कथन में बताया कि अभियुक्त संदीप द्वारा फरियादी के साथ पेट में चाकू से मारा था। अभियुक्त संदीप द्वारा न्यायालय मे जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत का विरोध करते हुये तर्क किये कि अभियुक्तगण द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है। न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री शांतिलाल चौहान, अपर लोक अभियोजक जिला उज्जैन द्वारा की गई।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image