<no title>

पेट में चाकू मारने वाले अभियुक्त की न्यायालय ने की जमानत निरस्त।


* न्यायालय  अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।


उज्जैन उप-संचालक (अभियोजन) डॉ साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि दिनांक 24.08..2019 को रात्रि 12ः30 बजे आकाश पेट्रोल पम्प के पीछे, गणेश नगर उज्जैन में फरियादी विजय और उसका दोस्त दीपक डी.जे. बजाने वाली गाडी को बैक कर रहे थे, गाड़ी के पीछे मोटर सायकिल खड़ी होने से फरियादी उसे हटाने लगे तो अभियुक्तगण जीतू उर्फ बच्चा, अजय डागरिया, मनीष बैरागी ने मोटर सायकिल हटाने से मना किया व अश्लील गालियां दी, गालियां देने से मना करने पर अभियुक्त जीतु और अजय ने फरियादी विजय को जान से मारने की नियत से चाकू पेट में मारा, जिससे खून निकलने लगा। अभियुक्त मनीष बैरागी ने भी फरियादी विजय को छाती पर चाकू मारा। फरियादी का दोस्त दीपक उसे बचाने आया तो अभियुक्त जीतू के अन्य साथियों ने उसे पकड़ लिया तथा जीतू उर्फ बच्चा ने भी दीपक को भी जान सेे मारने की नियत से पेट में चाकू मारा, जिससे उसे खून निकल आया। वहां सोहन और नितिन ने बीच-बचाव किया। अभियुक्तगण ने जान से मारने की धमकी दी। अभियुक्तगण के विरूद्ध पुलिस थाना चिमनगंजमण्डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान साक्षीगण ने कथन में बताया कि अभियुक्त संदीप द्वारा फरियादी के साथ पेट में चाकू से मारा था। अभियुक्त संदीप द्वारा न्यायालय मे जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत का विरोध करते हुये तर्क किये कि अभियुक्तगण द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है। न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री शांतिलाल चौहान, अपर लोक अभियोजक जिला उज्जैन द्वारा की गई।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image