<no title> September 07, 2020 • *विकास ठाकुर* दुर्लभ कश्यप की रात पुरानी रंजिश के चलते हत्या । उज्जैन पुलिस का हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। रात में करीब 2 बजे हेलावाडी में दुर्लभ कश्यप को हत्यारो ने गोलियां बरसादी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि रात में करीब 2 बजे हेलावाडी में दुर्लभ कश्यप कश्यप सहित अन्य कई बदमाश आमने सामने हो गए। और एक दूसरे पर गोलियां बरसादी जिससे दुर्लभ कश्यप की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद घटना वाले पूरे क्षेत्र सहित पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात।