<no title>

जिला पंचायत द्वारा 200 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर हेतु 6.96 करोड़ की राशि स्वीकृत।


उज्जैन जिला पंचायत उज्जैन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भेज दो वर्ष 2020 -21 अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु प्रति ग्राम पंचायत 3. 48 लाख के मान से जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायतों में 70 . 56लाख घटिया की 25 ग्राम पंचायतों में 86 लाख, जनपद पंचायत खाचरौद की 40 ग्राम पंचायतों में 139 .20लाख जनपद पंचायत बड़नगर की 36 ग्राम पंचायतों में 125. 28लाख तथा जनपद पंचायत तराना की 37 ग्राम पंचायतों में 128 .76 लाख कुल राशि 6.96 करोड़ की स्वीकृति आदेश जारी कर प्रथम किस्त ग्राम पंचायतों के खातों में सीधे जमा करवा दी गई है। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री करण कुमार या द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों से उपरोक्त स्वच्छता परिसर निर्माण एक माह में पूर्ण करने का अनुरोध किया गया है ।ताकि ग्रामीण जन योजना का लाभ ले सके।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image