<no title>

रक्तदान महादान संस्था उज्जनीय रक्त संचार ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन। उज्जैन रक्त मनुष्य के शरीर का एक घटक होता है। जो शरीर के सुचारू संचालन में मदद करता है, रक्त दान करना मानवता का प्रतीक है जो लोगों को जाति ,पंथ, व धर्म से अलग होने के बावजूद एकजुट करता है। रविवार को उज्जनीय रक्त संचार ग्रुप के द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में ब्लड की अनुपलब्धता के चलते ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 25 यूनिट ब्लड डोनेटरो ने डोनेट किया । जिसे ग्रुप ने ब्लड बैंक को डोनेट कर सराहनीय कार्य किया। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ब्लड को छोड़कर अन्य ग्रुप के ब्लड उपलब्ध नहीं थे।