गुर्जर समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।
राधा कृष्ण की भक्ति में हुई फूलों की वर्षा ,उड़ा गुलाल ।
उज्जैन अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा जिला उज्जैन के द्वारा स्थानी सिद्ध आश्रम रामघाट पर रंगारंग
फाग उत्सव का आयोजन किया गया।
राधा कृष्ण, खाटू श्याम जी ,
देवनारायण भगवान का पूजन अर्चन कर कृष्ण भक्ति के भजनो की धुन पर उड़ा गुलाल व फूलों की वर्षा के बीच महिलाओं ने जमकर नृत्य किया ।इस अवसर जिला अध्यक्ष रश्मि गुर्जर , शकुंतला जी गुर्जर, पिंकी गुर्जर, विद्या गुर्जर, निर्मला गुर्जर तारावती गुर्जर, संतोष गुर्जर, मीना गुर्जर, साधना गुर्जर ,रेखा गुर्जर माया गुर्जर नेहा गुर्जर रेखा गुर्जर रुचि गुर्जर आयुषी गुर्जर कशिश गुर्जर निधि गुर्जर विधि गुर्जर माही गुर्जर तन्वी गुर्जर आदि मौजूद थी