<no title>

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने भारत में लॉन्च किया “नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज” ।


 सरकार के स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत इस पहल का लक्ष्य शिशुओं और छोटे बच्चों के विकास के लिए पड़ोस में बेहतर और मित्रतापूर्ण माहौल बनाने को समर्थन देना है ।


 सभी शहरों से आवेदन आमंत्रित किए गए, जिसकी शुरुआत 4 नवंबर 2020 से होगी नई दिल्ली, 4 नवंबर 2020 : आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटीज मिशन ने नीदरलैंड स्थित बर्नाड वैन लीयर फाउंडेशन (BvLF) के सहयोग में ‘नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज’ के लिए एक शुरुआती कार्यक्रम का आयोजन किया। इसे डब्ल्यूआरआई इंडिया का तकनीकी सहयोग मिला। इस पहल के तहत सार्वजनिक क्षेत्र में 0-5 वर्ष के शिशुओं और छोटे बच्चों और उनका पालन पोषण करने वाले लोगों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह पहल भारतीय शहरों के स्थिर गति से समग्र विकास और शहरों में परिवारों के लिए मित्रतापूर्ण माहौल विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रोग्राम देशभर में होने वाले चैलेंज को समर्थन देगा। इस चैलेंज के लिए 4 नवंबर 2020 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी स्मार्ट सिटीज, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी और 5 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर इस पहल में भागीदारी के योग्य हैं। सबका साथ, सबका विकास के अपने मुख्य लक्ष्य के तहत भारत सरकार शहरी क्षेत्रों में समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित सभी लोगों, खासतौर से शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए सुविधाएं और विकास के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए प्रतिबद्ध है। नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज से भारतीय शहरों से सार्वजनिक क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने, आवागमन के साधनों में सुधार और सेवाओं तक सभी की पहुंच बढ़ाने के साथ आंकड़ों के प्रबंधन के लिए प्रस्ताव देने और बच्चों और उनके पैरंट्स को घरों के आसपास स्वास्थ्य और रहनसहन की सुविधाओं के सुधार करने की खुली अपील की गई। यह पहल नवजात शिशुओं, छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले लोगों की शारीरिक और मानसिक सेहत को और दुरुस्त बनाएगी। रिसर्च से पता चलता है कि शिशुओं और छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल बढ़ती उम्र में बच्चों के संपूर्ण विकास और उनके पूरी क्षमता विकसित करने के लिए बहुत आवश्यक है। कोरोना वायरस के प्रकोप ने शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए उनके घरों के आसपास कुदरती रूप से हरे-भरे क्षेत्रों और जरूरी सेवाएं देने के साथ उन्हें खेलने के अवसर उपलब्ध कराने की अहमियत को उभारा है। गभर्वती महिलाओं, छोटे बच्चों और उनके परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार कर शहर मजबूत समुदाय, आर्थिक विकास और सभी के लिए बेहतर माहौल को बढ़ावा दे सकते हैं। नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज के माध्यम से शहरों को पार्क-बाग-बगीचों और खुली जगह बनाने पर दोबारा विचार करने के लिए आमंत्रित किया गया है। गलियों को छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने, नवजात शिशुओं के लिए जरूरी सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने, जैसे आंगनबाड़ी और पब्लिक हेल्थ सेंटर बनाने और सार्वजनिक जगहों पर बच्चों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फिर मंथन करने की अपील की गई। इस दिशा में एकीकृत और पूरक हस्तक्षेप को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस चैलेंज के हिस्से। के तौर पर किए गए सुधारों को मंत्रालय की हालिया पहलों का भी लाभ मिलेगा जोकि टहलने और साइकिल चलाने योग्ये शहरों को बढ़ावा देती हैं। इस 3 साल की पहल के तहत प्रस्ताव, तैयारी और प्रतिबद्धता के आधार पर चुने गए शहरों को बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पायलट प्रोजेक्ट से लेकर व्यापक पैमाने पर परियोजना बनाने के लिए तकनीकी सहायता दी जाएगी और उनकी क्षमता का विस्तार किया जाएगा, जिससे नन्हे-मुन्नों के जीवनस्तर में सुधार आएगा। समय बीतने के साथ-साथ यह कार्यक्रम शहर के नेताओं, प्रबंधकों, स्टाफ, इंजीनियर, अर्बन प्लानर और आर्किटेक्ट्स को भारतीय शहरों योजना और प्रबंधन को छोटे बच्चों के स्वस्थ विकास के पहलू पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाएगा। श्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ने कहा, ‘‘शहर का माहौल छोटे बच्चे के स्वास्थ्य और विकास को आकार देता है, खासकर जीवन के पहले पाँच महत्वपूर्ण और कमजोरी के वर्षों में। एक बच्चे के जीवन के शुरुआती 1000 दिनों के दौरान हर एक सेकंड में 1 मिलियन से ज्यादा नये न्यूरल कनेक्शंस बनते हैं। छोटे बच्चों और उनके परिवारों के प्राइमरी पब्लिक डोमैन को शुरूआती बचपन के लिये समृद्ध, सुरक्षित और स्फूर्ति वाला बनाकर नर्चरिंग नेबरहूड्स चैलेंज आने वाले दशकों के लिये भारत के शहरों में सामाजिक और आर्थिक विकास के ज्यादा मजबूत परिणामों का आधार बनाने में मदद कर सकता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘परिवारों के सामने अपर्याप्त सार्वजनिक परिवहन, भोजन, हेल्थककेयर और बच्चों की देखभाल की ‘योग्यता’ की चुनौती है। विचारपूर्ण शहरी योजना और डिजाइन ऐसी चुनौतियों को दूर करने और बच्चों के जीवन की अच्छी शुरूआत में भी में बड़ी भूमिका निभा सकती है । इसमें वॉकेबल, मिक्स्ड-यूज नेबरहूड्स शामिल हैं, जो 15 मिनट की पैदल दूरी के भीतर एक युवा परिवार की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति करें; घर के पास जीवंत और हरे-भरे सार्वजनिक स्थल, जो केयरगिवर्स को सुविधाएं देते हों और जहाँ छोटे बच्चे सुरक्षित तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हों; सुरक्षित परिवहन मार्ग और ट्रांजिट सिस्टम्स, जो छोटे बच्चों वाले परिवारों की यात्रा को आसान, किफायती और आनंदमय बनाते हों; और वायु की सुरक्षित गुणवत्ता और कम ध्वनि प्रदूषण वाले स्वस्थ वातावरण; और अंत में, एक जोशीला सामुदायिक जीवन, जो परिवार के कल्याण में सहयोग देता हो।’’ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, ‘‘सभी लोगों के लिये जवाबदेह बनने के लिये एक शहर को सचेत होकर सबसे कमजोर वर्गों की जरूरतें समझनी होंगी। शहर की योजना में शुरूआती बचपन को शामिल करने से ज्यादा समग्र और लोगों पर केन्द्रित शहरी विकास को सहयोग मिलेगा।’’ बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन में भारत की प्रतिनिधि रुश्दा मजीद ने कहा, “हमारा विश्वास है कि नवजात शिशुओं, छोटे बच्चों, पैरंट्स और बच्चों का पालन-पोषण करने वाले दूसरे लोगों को पड़ोस में बेहतर और अच्छा माहौल उपलब्ध कराना शहरों के संपूर्ण विकास के संबंध में विचार करने का स्थिर और समावेशी तरीका है। शहरों के विकास का आधार शानदार आधारपूर्ण ढांचे और छोटे बच्चों समेत सभी लोगों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना होना चाहिए। सार्वजनिक जगहों, आवागमन के साधनों, बच्चों के लिए जरूरी सुविधाओं तक पहुंच बनाने और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में समान पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। नवजात शिशुओं को बेहतर सुविधाएं देने वाले शहरों के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य करने की संभावना होती है। हम इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य और शहरी मामलों के मंत्रालय के बेहद आभारी हैं। हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट इंडिया और भागीदारी करने वाले शहरों की साझेदारी में काम करेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया के सीईओ डॉ. ओ.पी. अग्रवाल ने कहा, “भारत में शहरी विकास पर चर्चा करते समय जनकल्याण पर केंद्रित रवैये पर ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। नवजात शिशुओं और बच्चो के लिहाज से शहरों को सुरक्षित बनाना यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षा मिल रही है और वह आराम से है। हमें अपने शहरों की परिकल्पना ऐसी जगहों के रूप में दोबारा करने की जरूरत है, जहां बच्चों का सुरक्षित, स्वस्थ और प्रेरणादायक माहौल में पालनपोषण और विकास हो सके। हमें इस तरह के शहरों के विकास के लिए ऐसे शहरों के निर्माण के मूल सिद्धांतों की ओर लौटना होगा, जहां पैदल चलने वाले यात्री को सुरक्षित रहते हुए चलने में आनंद आए। इसके लिए शहरों, सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सुविधाओं और जरूरी सेवाओं तक पहुंच में सुधार और शहरी लचीलापन लाना होगा। हम आवास और शहरी विकास मंत्रालय (एमओएचयूए) की ओर से चलाए गए इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम को बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन ने अपना समर्थन दिया है। हम इस विजन को लागू करने के लिए भारतीय शहरों के साथ काम करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।“ आवेदन के लिए कृपया विजिट करें- https://smartnet.niua.org/itcn नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज को फॉलो करें- @WRICitiesIndia स्मार्ट सिटीज मिशन के बारे में स्मार्ट सिटी मिशन केंद्र सरकार की ओर से जून 2015 में की गई साहसिक और नई पहल है। इसका उद्देश्य स्थिर विकास को बढ़ावा देते हुए शहरों में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे शहरों को शानदार आधारभूत ढांचा और नागरिकों को बेहतर रहन-सहन की सुविधाएं मिलें। स्थिर और समग्र विकास पर फोकस के साथ स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य ऐसी मिसाल पेश करना है, जिसे स्मार्ट सिटी के बाहर और भीतर दोनों जगह दोहराया जा सके। यह मिशन देश के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के स्मार्ट सिटीज के निर्माण को प्रेरित करता है। बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन BvLF एक स्वतंत्र फाउंडेशन है, जो दुनिया भर में नवजात शिशुओं, छोटे बच्चों, और उनकी देखभाल करने वालों की सेहत सुधारने और उसके कल्‍याण के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। संस्था छोटे बच्चों और उनके परिवार के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं जुटाने में मदद के लिए सरकार,नागरिक समाज और कारोबारियों को आर्थिक मदद और विशेषज्ञता उपलब्ध करा रही है। अर्बन 95 के बारे में अर्बन 95 बर्नार्ड वैन लीयर फाउंडेशन द्वारा 2016 में निर्मित एक पहल है, जो नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की जिंदगी को नए आकार में ढालने के लिए माहौल को बदलने और उन्हें उचित अवसर उपलब्ध कराने में मदद करती है। इस पहल के केंद्र में यह सवाल है कि ‘अगर आप 95 सेमी दूर से शहर का अहसास कर सकते हैं तो आप क्या बदलेंगे?’ शहर के नेताओं, प्लानर्स और इनोवेटर्स के साथ काम करते हुए अर्बन 95 ने इस पहलू से शहरों की डिजाइनिंग करने वाले लोगों को रूबरू कराने में मदद की है। डब्ल्यूआरआई इंडिया के बारे में डब्ल्यूआरआई इंडिया एक स्वतंत्र चैरिटी है, जो इंडिया रिसोर्सेज ट्रस्ट के रूप में कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड है। यह संस्था सामाजिक रूप से समानता के आधार पर विकास करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए उद्देश्यपूर्ण जानकारी और व्यावहारिक प्रस्ताव देती है। हमारा कार्य स्थिर विकास और बेहतर रहन-सहन को बढ़ावा देने और लो कार्बन इकॉनमी पर केंद्रित है। शोध, विश्लेषण और सिफारिशों के माध्यम से डब्ल्यूआरआई इंडिया अपने विचारों को अमल में लाता है। डब्ल्यूआरआई इंडिया ने धरती को सुरक्षित करने,आमदनी को बढ़ाने और लोगों के उत्तम रहन-सहन को बढ़ावा देने के लिए कई बदलाव लाने वाले समाधान पेश किए हैं। हम ग्लोबल रिसर्च संस्थान, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (डब्‍ल्‍यूआरआई), से प्रेरित हैं और इस संस्था से जुड़े हुए हैं विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें Dhara Rajput | Pitchfork Partners Nitya Kaushik | WRI India dhara.rajput@pitchforkpartners.com nitya.kaushik@wri.org +91 9820321264 +91 9819902763


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image