<no title>

ज़ी सिनेमा पर अल्टीमेट एक्शन एंटरटेनर ‘प्रलय : द डिस्ट्रॉयर’ का हिंदी टेलीविजन प्रीमियर 15 नवंबर को


सिनेमा आपको ‘प्रलय : द डिस्ट्रॉयर’ के हिंदी टेलीविजन प्रीमियर के साथ एक्शन, फैन्टेसी और रोमांस से भरपूर एक रोमांचक सफर पर ले जाएगा।


श्रीवास के निर्देशन में बनी यह सुपरहिट एक्शन एंटरटेनर कर्म का विचार प्रस्तुत करता है, जिसमें बुराई से लड़ने के लिए प्रकृति के सारे तत्व एकजुट होते हैं। और इस बुराई का अंत करेगा विश्वा, जिसे विशेष तौर पर चुना गया है। बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और पूजा हेगड़े के अभिनय से सजी यह भव्य फिल्म संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक प्रस्तुति है, जो अपनी अनोखी कहानी, हैरतअंगेज एक्शन दृश्यों और दमदार संवादों के जरिए आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी। इस फिल्म में रवि किशन, आशुतोष राणा, शरत कुमार और जगपति बाबू जैसे कई अन्य सितारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। तो आप भी ज़ी सिनेमा पर रविवार 15 नवंबर को रात 9 बजे ‘प्रलय : द डिस्ट्रॉयर’ के हिंदी टेलीविजन प्रीमियर में बुराई पर अच्छाई की जीत देखने के लिए तैयार हो जाइए। 2018 में आई बदले की यह रोमांचक कहानी विश्वा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्यूयॉर्क में एक अमीर एनआरआई वीडियो गेम डिजाइनर है। वहां उसे सौंदर्या से प्यार हो जाता है और उससे अपने प्यार का इजहार करने के लिए वो उसका पीछा करते हुए भारत आ जाता है। सौंदर्या को इम्प्रेस करने के प्रयास में विश्वा का सामना कुछ ऐसी परिस्थितियों से होता है, जिसमें उसे अपना बचपन याद आ जाता है। उसे याद आता है कि किस तरह गांव में मुनुस्वामी के गुंडों ने उसके मां-बाप का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। इसके बाद प्रकृति के पांच तत्वों की मदद से विशेष तौर पर चुना गया विश्वा, मुनुस्वामी से अपना बदला लेता है। देखिए प्रलय : द डिस्ट्रॉयर का हिंदी टेलीविजन प्रीमियर, 15 नवंबर को रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।