ज़ी सिनेमा पर गुंजन सक्सेना के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर में देखिए सपनों, अटल इरादों और जीत की कहानी



‘प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, दोनों को पायलट ही बोलते हैं।' पूरे देश को प्रेरित करने के लिए ये लाइन ही काफी थी। इसी प्रेरणा, हौसले और निरंतर सकारात्मकता के साथ इस साल का समापन करते हुए ज़ी सिनेमा फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ एक ऐसी लड़की की प्रेरक कहानी दिखाने जा रहा है, जिसने सपने देखने का साहस किया। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। 27 दिसंबर को रात 8 बजे इस फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है।


यह फिल्म एक लड़की के सपनों, उम्मीदों, संघर्षों और जीत की दिल छू लेने वाली कहानी है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा यह एक बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते के बारे में है, जिसने  गुंजन को समाज के अस्थिर आसमानों में पंख फैलाकर उड़ने का हौसला दिया और उसमें कभी हार ना मानने का जज़्बा जगाया। आसमान में उड़ने के गुंजन के सपनों को उसके पिता ने पंख लगाए और हर पल उसके साथ खड़े रहे। एक दिल छू लेने वाली कहानी, भावनाओं के उतार-चढ़ाव और सुकून भरे संगीत से सराबोर इस फैमिली एंटरटेनर की कहानी महत्वाकांक्षी गुंजन सक्सेना की जिंदगी दिखाती है, जो कॉकपिट की जिंदगी से प्रेरित होकर एक पायलट बनने का सपना देखती है।


इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर उत्साहित जाह्नवी कपूर ने कहा, “इस फिल्म के जरिए मैंने खुद को एक एक्टर के रूप में बेहतर ढंग से समझा है। इस फिल्म ने मुझमें एक अलग तरह का आत्मविश्वास जगाया और यह शायद गुंजन मैम की कहानी का असर है। मैंने इसमें अपना विकास होते देखा है। मैं हमेशा यादगार काम करना और लोगों की जिंदगियों को छूना चाहती हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि सिनेमा ने मेरी जिंदगी को कितना छुआ है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं ज़ी सिनेमा पर होने जा रहे फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ यह कर पाऊंगी।”


तो आप भी अपने पूरे परिवार के साथ देखना ना भूलें 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 27 दिसंबर को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image