ऊषा ने अपनी किचन अप्लायंसेस और फैब्रिक केयर श्रृंखला का विस्तार किया



अत्याधुनिक मिक्सर ग्राइंडर्स और अच्छे प्रदर्शन की क्षमता वाले स्टीम आयरन पेश किये


नई दिल्ली, 22 दिसंबर, 2020: भारत के सबसे ज्यादा भरोसेमंद और प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्राण्ड्स में से एक, ऊषा इंटरनेशनल ने इस सीजन में 13 किचन और होम अप्लायंसेस की श्रृंखला पेश की है। यह उत्पानद उन उपभोक्ता ओं पर लक्षित हैं जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठे ऐसे उत्पापद खरीदना चाहते हैं जोकि उन्हें  सहूलियत देने के साथ ही उनके वर्क-फ्रॉम-होम के दौर और उसके बाद भी सहायता करने में सक्षम हों। यह सभी नई पेशकशें बहुत ही आकर्षक खरीदारी हैं। नए पेश किए गए उत्पाीदों में किचन अप्लायंसेस कैटेगरी में 9 मिक्सर ग्राउंडर्स और फैब्रिक केयर कैटेगरी में स्टीम आयरंस की एक श्रृंखला शामिल है। मिक्सर ग्राइंडर्स में ट्राइएनर्जी प्लस मिक्सर ग्राइंडर, मैक्जिमस प्लस मिक्सर ग्राइंडर और पावर स्पिन मिक्सर ग्राइंडर, जबकि स्टीम आयरन में एक्वा ग्लो, ग्रैण्ड जेट, हेलिक्स प्रो और मिस्टेलो जैसे उत्पा द शामिल हैं।


ऊषा लगातार ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करती है, जो उपभोक्ताओं की जरूरतों और आधुनिक रहन-सहन के अनुसार हों। नये उत्पाद उपभोक्ता से जुड़ी जानकारियों के आधार पर विकसित किये जाते हैं, जैसे भावनात्मक, ज्ञानात्मक, तर्कसंगत और सौंदर्यात्मक जानकारी, साथ ही उपभोक्ता अनुभव पर भी हम बराबर रूप से ध्यान देते हैं। जब सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद ही देश में लॉकडाउन लग गया, लोगों को अचानक घर से रहकर काम करना पड़ा और इसके साथ उन्हेंी घरेलू कामों को भी संभालना पड़ा। ऐसे में ऊषा के उपकरणों ने उनके जीवन में बड़ी भूमिका निभाई, क्योंकि इन उत्पाुदों की वजह से किचन की तैयारियों का समय कम हुआ और उन्हेंा दूसरे महत्वपूर्ण कामों के लिये ज्यादा समय मिला।

     

इन नई पेशकशों के बारे में श्री सौरभ बैसाखिया, प्रेसिडेन्ट- अप्लायंसेस, ऊषा इंटरनेशनल, ने कहा, ‘‘अनलॉक की शुरूआत के साथ ही हमारी बिक्री का बढ़ना यह साबित करता है कि उपभोक्ताओं ने हम पर विश्वास किया है, क्योंकि उन्हें यकीन है कि हम सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पादों और अनुभवों की पेशकश करते हैं। हमने अनलॉक के बाद वाले महीनों में बढ़ी हुई मांग को पूरा किया, जिससे बिक्री का बढ़ना जारी रहा और हमें आशा है कि हमारी नई पेशकश बिक्री को और बढ़ाएंगे, क्योंकि वे बहु-कार्यात्मकता और मूल्य के प्रस्ताव के लिहाज से बेहद आकर्षक हैं। हम उपभोक्ताब के अनुभव को भी बेहतर बनाने पर ध्यारन दे रहे हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या इन-स्टोर। साथ ही हम उन्हेंभ बिक्री पश्चात शानदार सेवा प्रदान करेंगे और उपभोक्ताओं के डिजिटल जुड़ाव को और अच्छाइ बनाएंगे ताकि वे घर बैठे सुरक्षित ढंग से उत्पा‍द प्राप्तप कर सकें। हम काउंटर/बाजार हिस्से दारी बढ़ाने के लिए भौगोलिक एवं संख्या की दृष्टि से विस्तार करेंगे।’’


नई उत्पांद पेशकशों को नीचे दिया गया है :

उत्पाद की श्रेणी उत्पाद का नाम यूएसपी और फीचर्स एमआरपी

फैब्रिक केयरः स्टीम आयरंस एक्वा ग्लो चालू होने की तैयारी का संकेत देने के लिये हैण्डल पर एलईडी स्ट्रिप- गर्म होने पर लाल बत्ती, चलने के लिये तैयार होने पर हरी बत्ती

सिलवट को तेजी से हटाने के लिये 20 gm/min स्टीम रेट

खरोंच के लिये प्रतिरोधी और टिकाऊ सिरेमिक सोलप्लेट

पावर 2000 वाट 3190/- रुपये

ग्रैण्ड जेट ज्यादा देर तक आयरनिंग के लिये 400 एमएल का बड़ा वाटर टैंक

सिलवट को तेजी से हटाने के लिये 28 gm/min स्टीम रेट

खरोंच के लिये प्रतिरोधी और टिकाऊ सिरेमिक सोलप्लेट

पावर 2200 वाट 2890/- रुपये

हेलिक्स प्रो स्मार्ट स्टोरेज के लिये अलग हो सकने योग्य कॉर्ड वाइंडिंग

सिलवट को तुरंत हटाने के लिये 20 g/min स्टीम रेट

लंबे समय तक आयरनिंग के लिये 250 एमएल का बड़ा वाटर टैंक

पावर 2000 वाट 3390/- रुपये

मिस्टेलो सिलवट को तेजी से हटाने के लिये 18 g/min स्टीम रेट

खरोंच के लिये प्रतिरोधी, नॉन-स्टिक सोलप्लेट

लंबे समय तक आयरनिंग के लिये 250 एमएल का बड़ा वाटर टैंक

पावर 1300 वाट 1590/- रुपये

किचन अप्लायंसेसः मिक्सर ग्राइंडर्स ट्राइएनर्जी प्लस अनोखा स्क्वेयर ब्लेंडर जार

4-इन-1 मिक्सर ग्राइंडर, सुसज्जित

800 वाट की उच्च टॉर्क वाली कॉपर मोटर 7090

रुपये 

मैक्जिमस प्लस फ्रूट फिल्टर के साथ शानदार ब्लेंडर जार

लंबे जीवन के लिये 800 वाट की उच्च टॉर्क वाली कॉपर मोटर

हैण्ड्स-फ्री संचालन के लिये लिड लॉक्स 6990 रुपये

पावर स्पिन 6-फिन व्हर्लवाइंड ब्लेड्स (वेट जार)

उच्च) प्रदर्शन वाले 750 वाट की कॉपर मोटर

स्थिर और टिकाऊ डिजाइन 4699 रुपये



विस्तृथत जानकारी के लिये, कृपया www.usha.com देखें।

Popular posts
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
Vinati Organics and Samhita -CGF to empower 5,380 women in Maharashtra
Image
मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी करेंगे एण्डटीवी की सबसे दिलचस्प क्राइम सीरीज, 'मौका-ए-वारदात' में सबसे बड़े रहस्यमयी अपराधों का खुलासा
Image
एमवे इंडिया 'नारी शक्ति' पहल के माध्यम से आर्थिक अवसर प्रदान करके वंचित महिलाओं को सशक्त बना रहा है कोर्स पूरा करने पर 272 वंचित लड़कियों और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया
Image
Pro Kabaddi League की तैयारी में जुटी यूपी योद्धा टीम* *यूपी टीम बोली- योद्धा हैं हम, सांस रोक सीना ठोक*1
Image