नगर निगम व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उतारेगी अपने उम्मीदवार।


उज्जैन नगर निगम व पंचायत चुनाव की घोषणा होने के पूर्व ही चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है ।

इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने तीसरे विकल्प के रूप में अपने उम्मीदवार उतारने का शंखनाद करते हुए पत्रकार वार्ता आहूत की।

आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष महेश मनचंदानिया ने  तरणताल स्थित प्रेस क्लब भवन पर पत्रकार वार्ता आयोजित की  जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी अपने 8 वर्षों के कार्यकाल त्याग, समर्पण और संघर्ष की कहानी है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़क से सत्ता के गलियारों तक अपनी आवाज बुलंद करता आया है । वर्तमान  में सत्ता दल की तानाशाही का मुकाबला करने के उद्देश्य से आगामी नगर निगम व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ अपने उम्मीदवारों को खड़ा करके अपना दावा पेश करेगी ।

आम आदमी पार्टी ने शहर के कुछ वार्डों में अपने उम्मीदवार भी चिन्हित कर लिए हैं कर ली जिसमें शहर के वार्ड क्रमांक 6 से राजेश देशवाली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है बताया जाता है कि उक्त वार्ड में लगातार भाजपा पार्षदों का ही कब्जा रहा है जिसके चलते वार्ड मैं कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी है ।भाजपा पार्षदों की दोगली नीति  के शिकार वार्ड के मतदाता  अपने धिकारों से वंचित रहे ।वही पार्षद वार्ड के विकास की जगह स्वयं के विकास की कहानी गढ़ने में लगे रहे जिससे वार्ड के रहवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है ,इसी को लेकर सत्ता का सुख भोग रही पार्टी के उम्मीदवारों को सबक सिखाने का बीड़ा उठा लिया है।

 जबकि शेष उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चलने की बात कही है, आगे मनचंदा निया ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों से पार्टी से जुड़ने का अनुरोध कर रही है ताकि शहर के 54 वार्डों में ही अपने उम्मीदवार उतार सके ।

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image