वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया


 

इसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया 

वन स्टॉप पाइप और कोटिंग फैसिलिटी 150 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैली हुई है, जो देश के केंद्रीय, उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तेल, गैस और वाटर पाइप लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देगी 


दिसंबर 2020:  वेलस्पन ग्रुप की कंपनी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है। यह फैसिलिटी राजधानी भोपाल के नजदीक स्थित है। वेलस्पन कंपनी वैश्विक स्तर पर वेल्डेड पाइप बनाने में अग्रणी है। इस सुविधा का उद्घाटन मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस भव्य उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी और औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव के अलावा वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन श्री बीके गोयनका मौजूद रहे। 


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को अपनाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के रोडमैप को जारी किया है। इसमें बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य व शिक्षा, अर्थव्यवस्था व रोजगार के साथ सुशासन पर जोर दिया गया है। आर्थिक विकास के लिए औद्योगिक विकास में निवेश में तेजी लाने के राज्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप, वेलस्पन कॉर्प ने रायसेन जिले में अपनी विश्व स्तरीय पाइप और कोटिंग की सुविधा स्थापित की, जो रणनीतिक रूप से भोपाल के नजदीक स्थित है। 


250 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश के साथ स्थापित की गई यह अत्याधुनिक फैसिलिटी रायसेन जिले के जमुनिया खेजड़ा में 150 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली हुई है। यह सुविधा मध्य प्रदेश में लागत प्रभावी, संवहनीय और मजबूत जल परिवहन और बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । 305एमएमटीपीए की इसकी स्थापित क्षमता विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए बड़े व्यास के पाइपों की निर्बाध आपूर्ति प्रदान करेगी, जो लाखों लोगों को सीधे प्रभावित करती है। इसमें वे किसान भी शामिल होंगे, जो अपनी सिंचित भूमि को बढ़ाना चाहते हैं। पानी के अलावा यह सुविधा  केंद्रीय और पूर्वी क्षेत्रों में मजबूत तेल और गैस पाइपलाइन ग्रिड के जरिए विकास में मददगार होगी। 


यह नई विनिर्माण इकाई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 350 से अधिक सदस्यों को सीधे रोजगार प्रदान करने के अलावा हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार और आजीविका के अवसर देगी, जो सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगे। इस योजना का फोकस स्थानीय कुशल जनशक्ति का उपयोग करने पर है, ताकि भोपाल और उसके आसपास युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके । इसके अलावा अधिक से अधिक जेंडर इक्विटी को बढ़ावा देने के लिए अपने विजन को दोहराते हुए वेलस्पन कॉर्प विनिर्माण इकाई में तकनीकी भूमिकाओं में भारत की महिला कार्यबल को प्रोत्साहित करने के लिए अपने पेशेवर कॅरियर में विनिर्माण और उत्कृष्टता के क्षेत्र में भविष्य की आकांक्षा के लिए महिलाओं को रोजगार देगी ।


इस उद्घाटन के अवसर पर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री के ‘आत्मानिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के बाद, ‘आत्मानिभर मध्यप्रदेश’ का रोडमैप जारी करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। ’और वेलस्पन समूह राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ाने में मध्यप्रदेश का भागीदार है। मुझे वेलस्पन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। यह विश्वस्तरीय पाइप और कोटिंग सुविधा राज्य में स्थायी जल बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और विशाल रोजगार पैदा करेगी।" 


वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन श्री बीके गोयनका ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा , "कई क्षेत्रों में व्यापक व्यावसायिक हितों के साथ एक संगठन के रूप में वेलस्पन ग्रुप ने हमेशा स्थानीय समुदायों के लिए बेहतर उद्देश्यों के साथ व्यापार के उद्देश्यों को संतुलित करने का प्रयास किया है। वेलस्पन कॉर्प की भोपाल यूनिट का शुभारंभ इस प्रतिबद्धता की तरफ एक और कदम है। इस फैसिलिटी के माध्यम से हम न केवल मध्यप्रदेश और भारत भर में, बल्कि पानी के मजबूत और लचीले बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग को पूरा करेंगे। साथ ही स्थानीय समुदायों को आकर्षक रोजगार के अवसर प्रदान करके उनका उत्थान करेंगे। वेलस्पन, सीएसआर गतिविधियों और उसके आस-पास क्षेत्र सीएसआर गतिविधियों को रोल आउट करेगा ताकि सामान्य समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके। जैसा कि वेलस्पन की अन्य सभी सुविधाओं में हुआ है। हमें विश्वास है कि हमारी भोपाल सुविधा 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' अभियान की सफलता में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता होगी और राज्य के इंफ्रास्ट्र क्चरर की वृद्धि में मदद मिलेगी। हम यह देखकर खुश हैं कि हमारे निवेश और क्षेत्र के विकास में काम करने के बाद अन्य औद्योगिक संस्थाओं द्वारा भी निवेश की गतिविधियों में वृद्धि हुई है ।”


वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के एमडी श्री विपुल माथुर ने कहा, "एक विकासशील देश के रूप में भारत के बुनियादी ढांचे की जरूरत पिछले कुछ दशकों में काफी बढ़ी है। हमें अब महत्वपूर्ण साधनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बेहतर उपकरण, बेहतर समाधान और बेहतर रणनीतियों की आवश्यकता है। वेलस्पन कॉर्प में हम सबसे अच्छे समाधान, संसाधन, और तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे इस बढ़ती जरूरत को पूरा करने में मदद मिल सके। मध्य प्रदेश में हमारी विनिर्माण क्षमता का विस्तार जोकि रणनीतिक रूप से देश के केंद्र में स्थित है, हमारी इसी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि इस सुविधा के जरिए तेल और गैस व पानी के लिए एमएस पाइप, कोटिंग बुनियादी ढांचे के परिचालन में मददगार साबित होगा। वेलस्पन कॉर्प राज्य और देशभर में कई मिशन के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निष्पादन में सेवा प्रदाता व नॉलेज पार्टनर के रूप में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा।" 


वेलस्पन ग्रुप के विषय में

2.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्यम वेलस्पन ग्रुप लाइन पाइप्स, होम टेक्सटाइल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयरहाउसिंग, ऑयल एंड गैस, स्टील, एडवांस्ड टेक्सटाइल्स और फ़्लोरिंग सॉल्यूशंस में कारोबार करने वाले भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते वैश्विक समूह में से एक है। ग्रुप के पास 30,000 से अधिक कर्मचारियों और 100,000 से अधिक शेयरधारकों के साथ 50 से अधिक देशों में एक मजबूत उपस्थिति है। वेलस्पन ग्रुप का हेडक्वॉर्टर मुंबई में स्थित है और इसकी विनिर्माण सुविधाएं भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और सऊदी अरब में रणनीतिक रूप से स्थित हैं। इसके ग्राहकों में ज्यादातर फॉर्च्यून 100 कंपनियां शामिल हैं।


वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के विषय में

वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, वेलस्पन ग्रुप का एक हिस्सा् है, जो विश्व स्तर पर बड़े व्यास (डायमीटर) के पाइप्सज का एक अग्रणी निर्माता है। यह हाई ग्रेड लाइन पाइप्सह की अपनी विस्तृत श्रृंखला के साथ सभी लाइन पाइप संबंधी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप समाधान का उपयोग करता है। यह पाइप अत्याधुनिक ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के जरिए भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और सऊदी अरब में लॉन्गीकट्यूडनल (एलएसएडब्ल्यू), स्पालइरल (एचएसएडब्ल्यू) और ईआरडब्ल्यू / एचएफआईडब्ल्यू के लिए उन्नत वैश्विक विनिर्माण सुविधाओं पर उत्पादित होते हैं और सभी उद्धरणों को पूरा करते हैं।


हमारे प्रख्यात ग्राहकों (फॉर्च्यून 100 कंपनियों) में तेल और गैस क्षेत्र (शेल, सऊदी अरैमको, टीओटीएल, शेवरॉन, एनर्जी ट्रांसफर, साउथ ऑयल कंपनी, एक्सॉन मोबाइल, किंडर मॉर्गन, ट्रांसकैनाडा, एनब्रिज के कुछ नाम) शामिल हैं। हमें 50+ प्रमुख तेल और गैस कंपनियों द्वारा अनुमोदित किया जाता है, जो विश्व स्तर पर प्रमुख परियोजनाओं में भाग लेने और बोली लगाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है। प्रमुख बाजारों में हमारी स्थानीय उपस्थिति और कई बाजारों में ग्राहकों की आवश्यकताओं को जल्दी से जवाब देने की क्षमता ने हमें अधिकांश ग्राहकों के लिए पसंदीदा आपूर्तिकर्ता बना दिया है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
by any Indian at the World Series of Poker (WSOP) Creates history at the prestigious WSOP and makes India proud of his achievement by bagging 16th rank at the main event
Image