जब हप्पू का मास्टर प्लान उसी पर पड़ गया भारी



 

कोई काम पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है उसकी शुरूआत करना। ठीक इसी तरह, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड में पूरी पलटन हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से अपना काम करवाने के लिये एकजुट हो जाती है। इसकी शुरूआत तब होती है, जब कमिश्नर हप्पू और मनोहर को बताता है कि उनका थाना कठोर परीक्षा के दायरे में है। वहाँ होने वाले काम, काम के घंटों, अन्य ड्यूटीज पर करीब से नजर रखने और इसके हिसाब से आॅफिसर्स का प्रमोशन और डिमोशन करने के लिये एक कमिटी नियुक्त की गई है। इसके खुद पर पड़ने वाले प्रभाव से चिंतित हप्पू, हमेशा की तरह अपने बेस्ट फ्रैंड बेनी के पास पहुँचता है और एक मास्टरप्लान बनाता है, जिसमें उन्हें कहना है कि वे घर पर बहुत काम कर रहे हैं। घर पहुँचकर हप्पू सभी से कहता है कि अब से वह घर का सारा काम करेगा, जबकि कमलेश गार्ड की तरह खड़ा रहेगा। थके-हारे हप्पू को बेनी के साथ बातचीत में पता चलता है कि यह उनका प्लान नहीं था, बल्कि कमिश्नर की पत्नी, मनोहर की पत्नी, मंत्रीजी की पत्नी और राजेश (कामना पाठक) की संयुक्त योजना थी, ताकि उनके पति घर के काम में उनकी मदद करें। इस बेहतरीन योजना के बारे में कामना पाठक ने कहा, ‘‘पति अक्सर सोचते हैं कि घर संभालना केवल पत्नी का काम है। चूंकि वे पैसा कमाते हैं, इसलिये पत्नियों को केवल गृहिणी के रूप में देखा जाता है और उनकी मेहनत को हल्के में लिया जाता है। आने वाला एपिसोड इसी पहलू को प्रस्तुत करेगा, लेकिन उसके प्लाॅट में बहुत सारी काॅमेडी और हंसी होगी।’’ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘आजकल कई परिवारों में सदस्यों की भूमिकाएं तय नहीं, बल्कि लचीली हैं। पति और पत्नी मिलकर कमाते और घर चलाते हैं। हमारे शो में पति घर के काम को ड्यूटी से बचने का बहाना बनाते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस एपिसोड का वास्तविक संदेश समझेंगे।’’


देखते रहिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे

 

Popular posts
काम और परिवार को साथ चलने का सन्देश देते हुए 'राकुतेन सिम्फनी' ने मनाया 'परिवार दिवस' -नई पीढ़ी को क्लाउड बेस्ड इंटरनेशनल मोबाइल सर्विसेज से जोड़ने में बना रहा सक्षम -टेलीकॉम इंडस्ट्री में ग्लोबल बी2बी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में सर्वश्रेष्ठ राकुतेन सिम्फनी -म्यूजिकल सेशन, मैजिकल सेशन, बच्चों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी आदि गतिविधियां शामिल
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image