<no title>

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी उम्मीदों का एक दशक आज पूरा हुआ।


बाड़मेर ,राजस्थान का एक सुदूर इलाका है । जहाँ से यातायात इतनी भी सुगम नहीं कोई तेरह चौदह वर्षों तक जगह जगह की खाक छान सकें। लेकिन ऐसा करते थें श्री हंसराज और रेखा सोनी। संतान पाने के लिए कभी दिल्ली , कभी अहमदाबाद तो कभी जयपुर और अजमेर भी। लेकिन चौदह बरस के निःसंतानता का वनवास काटने के बाद उन्हें कहीं से इंदिरा आईवीएफ के बारे में पता चला और वो इंदिरा आईवीएफ के उदयपुर सेंटर पर आएं। फिर क्या यहाँ आईवीएफ की प्रक्रिया शुरू हुई और जिसका परिणाम इनकी बेटी नव्या आज अपना दसवां जन्मदिन मना रही है। इंदिरा आईवीएफ के चेयरमैन ,आईवीएफ मैन ऑफ़ इंडिया डॉ अजय मुर्डिया ने आज नव्या को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि "इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी नव्या है ". इसके जन्म ने आज से एक दशक पहले ही कई मिथकों को तोड़ दिया था। आज इसका यहाँ इंदिरा आईवीएफ में आकर सबके साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करना भी एक बड़ी बात है और उन दस से पंद्रह प्रतिशत दम्पतियों के लिए भी एक सीख , एक उम्मीद है जो निःसंतानता से परेशान हैं। वैसे निःसंतान दम्पतियों की सुविधा के लिए देश भर में अब इंदिरा आईवीएफ के 93 सेंटर्स कार्य कर रहे हैं। नव्या को बधाई देते हुए इंदिरा आईवीएफ के सीईओ डॉ क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि जब नव्या के माता पिता आएं , उससे कुछ दिनों पहले ही हमने ऑस्ट्रेलिया से क्लोज वर्किंग चैम्बर मंगाया था। जिसमें आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान लैब में भ्रूण को वहीं तापमान और वातावरण मिलता है जो माँ के गर्भ में मिलता है। जिससे सक्सेस रेट बढ़ता है और ऐसा ही हुआ। नव्या इस सक्सेस का साक्षात् प्रमाण है। उन्होंने ये भी कहाँ की जैसे ही कुछ भी नया होता है हम उसे अडॉप्ट करने की कोशिश करते हैं। आज हमारे पास अलार्म सिस्टम ,इलेक्ट्रॉनिक विटनेस सिस्टम , क्लोज वर्किंग चैम्बर जैसे टेक्निक्स है और यहीं कारण है कि रिजल्ट अच्छे आते हैं। आज इन्हीं की बदौलत 65 हज़ार से ज्यादा घरों में किलकारियां गूंज रही हैं। नव्या जिसकी शुरुआत बनीं। अपने जन्मदिन पर जब नव्या प्रिंसेस की तरह इंदिरा आईवीएफ के उदयपुर सेंटर में दाखिल हुई तो उनके सत्कार के लिए खुद इंदिरा आईवीएफ समूह के डायरेक्टर और एम्ब्रोलॉजिस्ट नितीज़ मुर्डिया अपने चैम्बर से निकल के आएं और उन्होंने ने नव्या के साथ सेल्फी भी ली। फिर क्या था सेल्फी विथ नव्या का सिलसिला ही चल पड़ा। नव्या को लम्बी उम्र की दुआ देते हुए नितीज़ मुर्डिया ने कहा कि "नव्या को देखकर अब हम सब ये कह सकते है कि हमारा देश बदल रहा है। हम जिन बातों से नज़रें चुराते थें आज उसके लिए वोकल हो रहे हैं , सेलिब्रेट कर रहे हैं। ये बात इतिहास में दर्ज़ होगी। नितीज़ मुर्डिया ने एम्ब्रोलॉजी टीम के साथ साथ पूरी इंदिरा आईवीएफ टीम को बधाई दी। अपनी संतान के रूप में नव्या जैसी बिटिया को पाकर उत्साहित दम्पति हंसराज और रेखा सोनी ने अपनी बेटी के दसवां जन्मदिन पर ये घोषणा भी कर दी कि वो दूसरी संतान की सोच रहें हैं जिसके लिए वो फिर से इंदिरा आईवीएफ ही आएंगे क्योकि यहाँ की तकनीक यहाँ की पारदर्शिता और टीम के व्यवहार ने उन्हें बहुत आकर्षित किया है।


Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image