अंकित अरोड़ा एण्डटीवी के ‘येशु‘ में शरारती शैतान के रूप में नजर आयेंगे



एण्डटीवी की नवीनतम पेशकश ‘येशु‘ हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल के क्षेत्र में पहली बार एक युवा लड़के की अनकही एवं अनसुनी कहानी है। शो के कलाकार पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें विवान शाह (येशु), सोनाली निकम (मेरी), आर्या धरमचंद (जोसेफ), रुद्र सोनी (हेरोड एंटिपस) और दर्पण श्रीवास्तव (राजा हेरोड) जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। अब सुनने में आया है कि अंकित अरोड़ा, जोकि इंडस्ट्री में एक जाने-पहचाने अभिनेता हैं, शरारती शैतान के किरदार में नजर आयेंगे। शैतान एक बेहद नकारात्मक व्यक्तित्व का किरदार है जोकि लोगों को आसानी से प्रभावित कर लेता है। शैतान एक बलशाली शख्सियत है जिसे हारना पसंद नहीं है, वह एक कठपुतली चलाने वाले की तरह है जोकि चालाक राजा हेरोड को छोटे से येशु के खिलाफ भड़काने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने का काम करता है। अंकित अरोड़ा ने शैतान के बारे में और अधिक बताते हुए कहा, ‘‘मैंने एक नकारात्मक भूमिका निभाई है जोकि लोगों को पाप करने के लिए उकसाता है। वह परेशानी खड़ी करने वाले व्यक्ति की एकदम सटीक परिभाषा है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि अच्छी और सकारात्मक भूमिकाएं करने  के बाद मेरा यह रोल कैसे उभर कर आएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक मुझे प्यार करते रहेंगे और अपना प्यार एवं सहयोग देना जारी रखेंगे और येशु का वाकई में आनंद उठायेंगे।‘‘


‘येशु‘ विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां फैलाता है। सभी के लिए उसका प्यार और करुणा उन बुरी, शैतानी शक्तियों के लिये बिल्कुल विपरीत हैं, जो उनके जन्म और बचपन के दौरान मौजूद थीं। अपनेे परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया। दूसरों की मदद करने और उनके दर्द को कम करने की कोशिश अक्सर उन्हें उस राह पर ले जाती थी जहां वह निश्चित रूप से आहत होते थे और न सिर्फ उत्पीड़कों बल्कि एक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भी उनकी निंदा की जाती थी। लेकिन आखिरकार ये चीजें भी उन्हें उनके रास्ते पर चलने से नहीं रोक पाईं। येशु की कहानी अच्छाई बनाम बुराई के बीच की सिर्फ एक आदर्श कहानी ही नहीं है, बल्कि यह येशु और उनकी समर्थक एवं मार्गदर्शक बनीं उनकी मां के बीच के खूबसूरत रिश्ते को भी दर्शाता है।


 

देखिए ‘येशु‘, रात 8 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर!

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image