ण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश में आया खोदी लाल का साया

 




दरोगा हप्पू सिंह(योगेश त्रिपाठी) और उनका परिवार एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में इस शुक्रवार को जल्द ही एक अजीब सी चीज का अनुभव करने वाले हैं। कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी)जोकि अपने स्वर्गीय पति खोदी लाल (श्याम व्यास)से मिलने के लिए तरस रही है और उसे बहुत ज्यादा याद कर रही है। वो उन्हें सपने सामने देखना चाहती है। कमलेश (संजय चैधरी) और केट (आशना किशोर) के साथ मिलकर ये तीनों एक रहस्यमयी तरीके से खोदी लाल की आत्मा से संपर्क करने की कोशिश करते हैं। वो सभी पूरी उम्मीद के साथ उनकी आत्मा को बुलाते हैं, इस बीच हप्पू और राजेश सिंह (कामना पाठक) कमरे में आते हैं, जिसके बाद हप्पू को एक जोरदार आवाज सुनाई देती है और वह देखता है कि राजेश बेहोश होकर नीचे पड़ी हुई है। जब राजेश को होश आता है, उसकी आवाज काफी भारी हो जाती है और उसके तौर-तरीके बदल जाते हैं जिसकी वजह से हर कोई ये सोचने लगता है कि शायद खोदी लाल की आत्मा उसके अंदर आ गई है। जहां एक तरफ हर कोई इस बात से हैरान होकर बिलकुल शांत हो जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे उनके दादाजी से बाते करके खुश हो जाते हंै। वह उन्हें बताते हैं कि यमराज बस उन्हें ले जाने और कटोरी अम्मा से दूर करने के लिए आए ही थे कि तभी प्लैंशेट की शक्ति से वह राजेश के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। पूरी तरह से हुई इस गड़बड़ और मनोरंजन के साथ अब राजेश के अंदर दो आत्माएं है और वह डबल भूमिका निभा रही है। हम सभी ने इस तरह की कई कहानियां सुनी हंै पर देखी कभी नहीं हैं, क्या राजेश अपने शरीर में दो अलग-अलग व्यक्तित्व को संभालने में समर्थ होगी या फिर वो एक-दूसरे से बिलकुल विपरीत होंगे? अपना अनुभव बताते हुए कामना पाठक ने कहा, श्इस एपिसोड की शूटिंग करते वक्त मुझे बहुत मजा आया, निश्चित रूप से दो अलग लोगों का किरदार अदा करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मुझे हमेशा इस बात की खुशी होती है कि इस शो ने मुझे प्रयोग करने के बहुत अवसर दिए हैं। दर्शकों को हास्य से भरपूर देखने लायक प्रस्तुति मिलेगी और मैं उम्मीद करती हूं कि वो इसका पूरा आनंद लेंगे और इसी तरह अपना प्यार और सहयोग हमें देते रहेंगे।श्

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image