सोनी सब के ‘हीरोः गायब मोड ऑन’ में वीर और बंटू एलियंस को कैसे अपने जाल में फंसाएंगे?



सोनी सब का साइंस-फिक्शडन फैंटेसी फिक्शन शो ‘हीरोः गायब मोड ऑन’ अपने दमदार एक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प स्टोरीलाइन से दर्शकों के दिल जीत रहा है। वीर (अभिषेक निगम) का सामना एलियंस से हो रहा है, जो पावरफुल रिंग को उससे छीनने की कोशिश में हैं। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएंगे, क्योंकि वीर और उसका बेस्ट फ्रैंड बंटू, जिसे बतौर हीरो वीर की पहचान का पता है, दर्शकों के लिये रोमांचक एडवेंचर करेंगे।


दंश (मनीष वाधवा) द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद वीर को पता चलता है कि एलियंस रिंग के लिये धरती पर हैं। उसे डर लगता है कि एलियंस उसके पिता अमल नंदा का अपहरण कर सकते हैं। वीर के पिता को ढूंढने और धरती पर एलियंस द्वारा की गई तबाही का जवाब देने के लिये वीर और बंटू एलियंस को एक जाल में फांसने की सोचते हैं, ताकि उन्हें सबक सिखाया जा सके। लेकिन सवाल यह है कि वे दंश को कैसे फंसाएंगे?

क्या वीर और बंटू दंश और उसके साथियों को सबक सिखा पाएंगे? या दंश को वीर के इस कदम का पता चल जाएगा?


वीर, यानि हीरो की भूमिका निभा रहे अभिषेक निगम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरा किरदार वीर बीतते समय के साथ ज्यादा बोल्ड होता जा रहा है। अब चूंकि उसके दोस्त बंटू को यह पता चल गया है कि वही हीरो है और एलियंस की मौजूदगी भी है, इसलिये उसका विश्वास और उत्साह बढ़ गया है। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिये सचमुच रोमांचक और मनोरंजक होंगे, क्योंकि बंटू और वीर साथ मिलकर एक गुप्त योजना बनाएंगे और एलियंस को चुनौती देंगे। तो हीरो के पास आपके लिये क्या है, यह जानने के लिये शो देखते रहिये।’’ 


बंटू की भूमिका निभा रहे अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘‘बंटू को वीर की सच्चाई का पता चलना इस कहानी का एक रोमांचक डेवलपमेन्ट है। दर्शकों को इन बेस्ट फ्रैंड्स की दोस्ती पसंद है और आने वाले एपिसोड्स में वीर के मिशन में बंटू बराबरी का भागीदार होगा, जब वीर अपने पिता को ढूंढेगा और एलियंस से लड़ेगा। अभिषेक के साथ शूटिंग करना हमेशा मजेदार रहता है और आने वाली चुनौतियाँ इस शो को एक रोमांचक मोड़ देंगी।’’


ज्यादा जानने के लिये, देखते रहिये हीरोः गायब मोड ऑन, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे 

केवल सोनी सब पर

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image