उज्जैन जिला व जनपद पंचायत के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत रुणजी में नवनिर्मित गौशाला का निरीक्षण करने के साथ ही पंचायत में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी किया अवलोकन।
बुधवार दोपहर अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना ,एडिशनल सीईओ जिला पंचायत कीर्ति मिश्रा सहित जनपद पंचायत सीईओ रविकांत उइके अपनी टीम के साथ उज्जैन जिले की घटिया तहसील की ग्राम पंचायत रुणजी में नवनिर्मित गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ।
जिन्हें सरपंच महेंद्र पाल सिंह उमठ व सचिव राधेश्याम मालवीय ने गौशाला का निरीक्षण करवाया, निर्माण कार्य से संतुष्ट अधिकारियों को सरपंच उमठ ने अपनी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी अवलोकन कराया जिन्हें देखकर अधिकारी अचंभित रह गए तथा सरपंच द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की।