कौन होगा शैतान का अगला शिकार?


 

एण्डटीवी के ‘येशु’ में एक बेहद ही उदार बच्चे की कहानी दिखायी गयी है जो केवल अच्छा कर्म करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां फैलाना चाहता है। इसके पिछले एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा, मेरी (सोनाली निकम) और जोसेफ (आर्या धर्मचंद) को बेटा होता है, जिसका नाम है येशु (विवान शाह)। हालांकि, येशु के जन्म के साथ ही राजा हेरोड (दर्पण श्रीवास्तव) की दुनिया हिल जाती है, जब उसे पता चलता है कि येशु उसके लिये खतरा हो सकता है। अब सात साल बीत चुके हैं, येशु अपने परिवार के साथ राजा हेरोड और उसके अत्याचारों से दूर एक छोटे से गांव में रहता है। वैसे, देवदूत (गिरिराज काबरा) मेरी को भरोसा दिलाते हैं कि यदि येशु अपनी चमत्कारिक शक्तियां इस्तेमाल नहीं करेगा और दूसरों की तकलीफ दूर नहीं करेगा, तो वह सुरक्षित रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ शैतान (अंकित अरोड़ा) इस बात से निराश होता है कि उसे येशु की चमत्कारिक शक्तियां देखने को नहीं मिली। इसी बीच, हमें हेरोड एंटिपस (रुद्र सोनी) और उसके आस-पास रहने वाली काली शक्ति, शैतान की एंट्री देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ, सिमोन, जेम्स के प्रभाव में आकर येशु को सबक सिखाने के लिये एक गड्ढा खुदवाता है। येशु कंटीली झाड़ियों से सही-सलामत बाहर निकाल आता है। उसकी हथेलियां छिल जाती है। मेरी को येशु के सूली पर चढ़ाये जाने की एक धुंधली-सी झलक नज़र आती है। येशु के जख्म साफ करने के बाद मेरी उसे नहलाती है। परिवार के बच्चे जीवन के साथ बैठकर खाना खा रहे होते हैं,जिसने येशु को अपमानित किया था। देवदूत को यह डर सताता है कि वह शैतान का आसान शिकार बन सकता है। क्या वाकई उसका यह डर सच साबित हो जाता है? क्या शैतान को येशु का ठिकाना मिल जाता है? आगामी एपिसोड के बारे में बताते हुए जोसेफ (आर्या धर्मचंद) कहते हैं, ‘‘येशु, शैतान और राजा हेरोड की शैतानी नज़रों से दूर अपने परिवार के साथ रह रहा है। इसके बावजूद उसकी जान खतरे में है। शैतान रास्ता ढूंढ रहा है और येशु तक पहुंचने के तरीकों का पता लगा रहा है। देवदूत द्वारा बतायी बातों को ध्यान में रखकर मेरी सारी सावधानियां बरत रही हैं। वह येशु का पूरा ध्यान रख रही है ताकि उस पर कोई आंच ना आये और वह हर परेशानी से दूर रहे। वह जोसेफ के साथ कब तक उसे शैतान से बचा कर रख पायेगी।’’ 


और अधिक जानने के लिये देखिये, ‘येशु’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे 

केवल एण्डटीवी पर!

Popular posts
डी. ई. शॉ इंडिया का बेंगलुरु और गुरुग्राम में विस्तार 18 अप्रैल, 2023—डी. ई. शॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो डी. ई. शॉ समूह का एक हिस्सा है, ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। डी. ई. शॉ समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य एडी फिशमैन ने कहा, "भारत के हमारे प्रतिभाशाली सहयोगियों ने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक फर्म में नव परिवर्तन लाने में मदद की है।" "हैदराबाद में रहने के साथ-साथ हम बेंगलुरु और गुरुग्राम के लोगों से जुड़ कर प्रतिभाशाली सहयोगियों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करके प्रसन्न हैं।" बेंगलुरु और गुरुग्राम के दोनों कार्यालयों की शुरुआत संयुक्त रूप से 300 से अधिक कर्मचारियों से हुई है, जबकि डी. ई. शॉ इंडिया के अधिकांश कर्मचारी हैदराबाद से काम कर रहे हैं। नए कार्यालय पूरे भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को अधिक व्यापक रूप से जुड़ने और प्रौद्योगिकी व वित्त क्षेत्रों के उच्च क्षमता वाले पेशेवरों की हमारी मांग पूरी करने में सहयोग देंगे। डी. ई. शॉ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा संचालन समिति के सदस्य, चरित्र मेहता ने कहा, "हमारा भौगोलिक विस्तार भर्ती के अवसर प्रदान करेगा, हमारे कर्मचारियों के लिए स्थान के चयन के अवसर बढ़ाएगा, और हमारी पहले से प्राप्त प्रतिभाओं की विविधता और निपुणता को मजबूती मिलेगी। " इन नए अध्याय की शुरुआत में हम कई और असाधारण प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जो जटिल कारोबारी समस्याओं को हल करने में हमारी मदद कर सकते हैं। जाने-माने व्यावसायिक पार्कों में स्थित नए कार्यालय अनेक वैश्विक कंपनियों के पड़ोसी हैं। ये फर्म के हैदराबाद स्थित मौजूदा कार्यालयों की तरह ही अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र हैं जो फर्म की सहकारी कार्यशैली और लोकाचार को सुविधाजनक बनाते हैं। डी. ई. शॉ इंडिया के बारे में डी. ई. शॉ इंडिया, वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी विकास फर्म डी. ई. शॉ समूह का ही हिस्सा है। 1 मार्च, 2023 तक की स्थिति के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में इसके कार्यालय हैं और $60 बिलियन से अधिक पूंजीगत निवेश है। 1988 में डी. ई. शॉ समूह की स्थापना के बाद से, हमने नव परिवर्तन, सतर्क जोखिम प्रबंधन के आधार पर सफल निवेश और अपने कर्मचारियों की गुणवत्ता और गंभीरता के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। विकसित और विकासशील दोनों तरह अर्थव्यवस्थाओं वाली कंपनियों और वित्तीय साधनों की विस्तृत श्रृंखला में निवेश करते हुए दुनिया के पूंजी बाजारों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज इंदौर 9 फरवरी: गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके
Image