मेडिमिक्स को फेमिना पावर ब्राण्ड्स 2020 से किया गया सम्मानित


 चोलायिल प्राइवेट लिमिटेड के तहत भारत के अग्रणी आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्राण्ड मेडिमिक्स को फेमिना इंडिया द्वारा ‘फेमिना पावर ब्राण्ड्स 2020’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया हे, जो लिंग-उदासीन दुनिया के प्रति ब्राण्ड के प्रयासों की पुष्टि करता है।

मेडिमिक्स हमेशा से महिला उन्मुख ब्राण्ड रहा है, जो महिलाओं की ज़रूरतों को समझते हुए उनके लिए सबसे प्रासंगिक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद लाता रहा है। यह बेहद गर्व की बात है कि ब्राण्ड ने पिछले कुछ सालों में ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। आज के युवा बेहद समझदार हैं और ब्राण्ड्स उनसे कुछ नहीं छुपा सकते। ऐसे में सुरक्षित और प्राकृतिक उत्पाद समय की मांग हैं। मेडिमिक्स प्राकृतिक अवयवों से भरपूर एवं त्वचा के लिए सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ महिलाओं को हमेशा से लुभाता रहा है।  

मेडिमिक्स एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड है और हाल ही में इसने अपनी 50वीं सालगिरह मनाई। पिछले 50 सालों में बहुत कुछ बदल गया है। लेकिन मेडिमिकस ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता को हमेशा से प्राथमिकता दी है और उपभोक्ताओं का भरोसा जीता है। मेडिमिक्स के उत्पाद गुणवत्तापूर्ण अवयवों से तैयार किए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद और सुरक्षित हैं। ब्राण्ड ‘Get Skinfit with fast Acting Ayurveda’ की अवधारणा के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। 

मेडिमिक्स ने कई नई श्रेणियों में प्रवेश किया है जो आज की आधुनिक एवं प्रगतिशील महिलाओं के लिए प्रासंगिक हैं जैसे फेस वॉश,शैम्पू और कंडीशनर आदि। यह पुरस्कार सही मायनों में पारम्परिक आयुवेर्दिक ब्राण्ड से आधुनिक आयुर्वेदिक विज्ञान आधारित ब्राण्ड के विकास की पुष्टि करता है। हाल ही में ब्राण्ड ने अपनी 50वीं सालगिरह का जश्न मनाया और आने वाले सालों में भी ब्राण्ड सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह पुरस्कार न केवल आज की विकसिशीलता एवचं आधुनिक मानसिकता की पुष्टि करता है बल्कि लिंग-उदासीन दुनिया के प्रति ब्राण्ड के प्रयासों को भी दर्शाता है। एक ऐसी दुनिया में जहां महिला सशक्तीकरण एवं समानता सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। ब्राण्ड्स महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए गतिशील क्रान्ति ला रहे हैं और उनके साथ अपने संबंधों को मजबूत बना रहे हैं। ब्राण्ड अपने संदेश के साथ उत्कृष्ट प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

श्री प्रदीप चोलायिल, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, चोलायिल प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मेडिमिक्स को फेमिना द्वारा 2020 के पावर ब्राण्ड के रूप में चुना गया है। यह गर्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि हमें 50 साल पूरे होने के तुरंत बाद इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेडिमिक्स हमेशा से गुणवत्ता को प्राथमिकता देता रहा है और यह पुरस्कार इस बात की पुष्टि करता है कि ब्राण्ड आज की आधुनिक एवं महत्वाकांक्षी महिलाओं के साथ जुड़े रहने के लिए प्रयासरत है। हम आधुनिक आयुर्वेद, सदियों पुरनी धरोहर तथा आधुनिक विज्ञान के संयोजन के साथ आज के युवाओं के लिए ऐसे उत्पाद लेकर आते हैं, जो वास्तव में उनकी ज़रूरत हैं।’’ 

श्री आशीष ओहल्यान, हैड ऑफ़ मार्केटिंग, चोलायिल प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘फेमिना पावर ब्राण्ड सही मायने में पावर पुरस्कार है और इसे प्राप्त करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। पिछले 50 सालों से हम उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित उत्पाद लाते रहे हैं और हमारे उपभोक्ता भी इनका इस्तेमाल करने में गर्व महसूस करते हैं। आज की युवा एवं महत्वाकांक्षी महिलाएं ऐसे ब्राण्ड्स को पंसद करती हैं, जो न केवल सही संदेश दें बल्कि उत्कृष्ट गुणवत्ता से युक्त असली उत्पाद उपलब्ध कराएं। यह पुरस्कार दर्शाता है कि हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति अपने प्रयासों में सफल रहे हैं और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स कैटेगरी में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन गए हैं।’’

Popular posts
डी. ई. शॉ इंडिया का बेंगलुरु और गुरुग्राम में विस्तार 18 अप्रैल, 2023—डी. ई. शॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो डी. ई. शॉ समूह का एक हिस्सा है, ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। डी. ई. शॉ समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य एडी फिशमैन ने कहा, "भारत के हमारे प्रतिभाशाली सहयोगियों ने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक फर्म में नव परिवर्तन लाने में मदद की है।" "हैदराबाद में रहने के साथ-साथ हम बेंगलुरु और गुरुग्राम के लोगों से जुड़ कर प्रतिभाशाली सहयोगियों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करके प्रसन्न हैं।" बेंगलुरु और गुरुग्राम के दोनों कार्यालयों की शुरुआत संयुक्त रूप से 300 से अधिक कर्मचारियों से हुई है, जबकि डी. ई. शॉ इंडिया के अधिकांश कर्मचारी हैदराबाद से काम कर रहे हैं। नए कार्यालय पूरे भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को अधिक व्यापक रूप से जुड़ने और प्रौद्योगिकी व वित्त क्षेत्रों के उच्च क्षमता वाले पेशेवरों की हमारी मांग पूरी करने में सहयोग देंगे। डी. ई. शॉ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा संचालन समिति के सदस्य, चरित्र मेहता ने कहा, "हमारा भौगोलिक विस्तार भर्ती के अवसर प्रदान करेगा, हमारे कर्मचारियों के लिए स्थान के चयन के अवसर बढ़ाएगा, और हमारी पहले से प्राप्त प्रतिभाओं की विविधता और निपुणता को मजबूती मिलेगी। " इन नए अध्याय की शुरुआत में हम कई और असाधारण प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जो जटिल कारोबारी समस्याओं को हल करने में हमारी मदद कर सकते हैं। जाने-माने व्यावसायिक पार्कों में स्थित नए कार्यालय अनेक वैश्विक कंपनियों के पड़ोसी हैं। ये फर्म के हैदराबाद स्थित मौजूदा कार्यालयों की तरह ही अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र हैं जो फर्म की सहकारी कार्यशैली और लोकाचार को सुविधाजनक बनाते हैं। डी. ई. शॉ इंडिया के बारे में डी. ई. शॉ इंडिया, वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी विकास फर्म डी. ई. शॉ समूह का ही हिस्सा है। 1 मार्च, 2023 तक की स्थिति के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में इसके कार्यालय हैं और $60 बिलियन से अधिक पूंजीगत निवेश है। 1988 में डी. ई. शॉ समूह की स्थापना के बाद से, हमने नव परिवर्तन, सतर्क जोखिम प्रबंधन के आधार पर सफल निवेश और अपने कर्मचारियों की गुणवत्ता और गंभीरता के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। विकसित और विकासशील दोनों तरह अर्थव्यवस्थाओं वाली कंपनियों और वित्तीय साधनों की विस्तृत श्रृंखला में निवेश करते हुए दुनिया के पूंजी बाजारों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज इंदौर 9 फरवरी: गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके
Image