मेगा पॉवर स्टार राम चरण ने एक विशाल पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए शानदार डायरेक्टर शंकर के साथ मिलाया हाथ


वर्ष 2021 का सबसे बड़ा अनाउंसमेंट यहाँ है। जहाँ थिएटर्स को पूरी क्षमता से फिर से खोलने की खबर ने बिरादरी में खुशी जताई है, वहीं अब भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े असोसिएशन्स में से एक को ऑफिशियल करने का समय आ गया है। मेगा पॉवर स्टार राम चरण ने अपने अगले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शंकर के साथ करना तय किया है, जिन्होंने भारत की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रोबो 2.0 दी है। राम और शंकर पहली बार एक विशाल पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के लिए टीम बनाने जा रहे हैं। 

राम चरण और शंकर दोनों ही बेहद लोकप्रिय और सफल व्यक्तित्व के धनी हैं। फैंस लम्बे समय से एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को एक साथ किसी फिल्म में काम करते हुए देखने की प्रतीक्षा कर रहे थे, और अब आरआरआर के बाद, राम अभी तक एक की और बड़ी फिल्म में दिखाई देंगे। डैशिंग मेगा पॉवर स्टार ऑन रोल हैं। एसएस राजामौली के बाद, अब वे एम्बिशियस मैग्नम ऑपस यानि महत्वाकांक्षी महान कलाकृति में लीड रोल में नजर आएँगे, जिसकी प्लानिंग शंकर कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूसर्स के रूप में श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा दिल राजू और शिरीष के साथ देखा जा रहा है।

राम और शंकर की फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजाइन किया जाएगा। निर्माता इसे भारतीय स्क्रीन्स पर हिट होने वाली सबसे बड़ी फिल्म्स में से एक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने की योजना बना रहे हैं। कई हाई ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस और एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन के साथ, शंकर और राम के पैशन प्रोजेक्ट को एक भव्य पैमाने पर रखा जाएगा। इस फिल्म को पैन-इंडिया ऑडियंस के संचालन के साथ कई भाषाओं में शूट और रिलीज किया जाएगा। यह डायरेक्टर के साथ राम की पहली आउटिंग है, जो अपने 100 प्रतिशत ट्रैक रिकॉर्ड के लिए प्रसिद्ध हैं।

Popular posts
विश्व कैंसर दिवस: घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देने के लिए यूज़र्स दे रहे जागरुकता का संदेश
Image
एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में करणी सेना मूल्य किया विरोध प्रदर्शन।
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
काम और परिवार को साथ चलने का सन्देश देते हुए 'राकुतेन सिम्फनी' ने मनाया 'परिवार दिवस' -नई पीढ़ी को क्लाउड बेस्ड इंटरनेशनल मोबाइल सर्विसेज से जोड़ने में बना रहा सक्षम -टेलीकॉम इंडस्ट्री में ग्लोबल बी2बी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में सर्वश्रेष्ठ राकुतेन सिम्फनी -म्यूजिकल सेशन, मैजिकल सेशन, बच्चों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी आदि गतिविधियां शामिल
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image