कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करेगा आपके बिजनेस का प्रमोशन; कैसे? जानें ट्रूपल के को-फाउंडर से



महामारी के बाद से लोगों के मन में आज भी कहीं न कहीं बाहर निकलने को लेकर डर बना हुआ है। इसके उपाय हेतु वे ऑनलाइन शॉपिंग में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में शॉपर्स को भी चाहिए कि वे अपने बिजनेस को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी प्रमोट करें। लेकिन कैसे? इस समस्या का समाधान लेकर आया है ट्रूपल। जी हाँ, अब आपके बिजनेस को प्रमोट करने के लिए ट्रूपल आपको प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। आप वी लॉगिंग, शूट, इंटरव्यूज तथा वेबिनार आदि के माध्यम से ट्रूपल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने बिजनेस को शिखर पर ले जा सकते हैं।

चैनल के को-फाउंडर अतुल मलिकराम बताते हैं कि ट्रूपल ने हमारे देश के व्यापारियों को कोरोना से हुए नुकसानों की भरपाई करने हेतु एक सार्थक पहल की शुरुआत की है, जिसे कोरोना केयर इनिशिएटिव के नाम से सम्बोधित किया गया है। इस पहल के चलते अब व्यापारी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को वी लॉगिंग, शूट, इंटरव्यूज तथा वेबिनार आदि के माध्यम से ट्रूपल चैनल का उपयोग कर प्रमोट करने के साथ ही कोरोना से हुए नुकसानों से स्वयं को बचा सकते हैं। दरअसल, वी लॉगिंग का अर्थ होता है वीडियो लॉगिंग। इसके जरिए आप छोटे-छोटे क्लिप्स आदि के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, जो आपके बिजनेस को सातवें आसमान पर ले जाने में कारगर साबित होती है। आप चाहें तो अपने प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित इमेजेस को मर्ज करके या स्वयं नजर आकर वी लॉगिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप इंटरव्यूज तथा वेबिनार करके भी अपने बिजनेस को नई उड़ान दे सकते हैं। ये आपके प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा देने में सहायता करते हैं। अब सवाल उठता है कि इसे प्रमोट कैसे किया जाए? या वी लॉगिंग कैसे की जाए? ट्रूपल डॉट कॉम ऐसे कई सवालों के जवाब लेकर आया है, क्योंकि यह चैनल आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रूपल डॉट कॉम (www.troopel.com) या संपर्क करें: 9755020247

ट्रूपल डॉट कॉम देश का तेजी से उभरता ऑनलाइन न्यूज कम व्यूज प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य्तः राजनीति और बुनियादी सेवाओं तथा सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है। बेहद कम समय में 50 मिलियन से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रहे ट्रूपल डॉट कॉम ने शिक्षा, कृषि तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अपने विभिन्न डिजिटल प्रोग्राम्स जैसे करियर खोज, शान-ए-किसान, आत्मनिर्भर युवा, ओपन माइक इत्यादि के माध्यम से चैनल ने देशभर के युवाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने का प्रयत्न किया है। इसके अतिरिक्त चैनल, भारतीय जेलों की गंभीर स्थिति, घुमंतू समाज को समान अधिकार, श्मशानों तथा कब्रिस्तानों के प्रति प्रसाशन की जागरूकता, उज्जैन नगरी की पवित्रता तथा 2030 का भारत जैसे अति आवश्यक मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, और अब चैनल भारत के बिजनसेस को बढ़ावा देने के लिए कोरोना केयर इनिशिएटिव के रूप में सार्थक पहल की शुरुआत कर रहा है, तो देर किस बात की? अपने बिजनेस को ट्रूपल के साथ मिलकर दें एक नई उड़ान।

Popular posts
कतर वीजा के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया में 'मेडिकल रेफरल' का मतलब ये है...
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
OYO to add more than 150 premium hotels in Hyderabad in 2023 Focus on brands such as Townhouse Oak and Townhouse around key business hubs