मनोज तिवारी एण्डटीवी के आगामी क्राइम सीरीज, ‘मौका-ए-वारदात’ में नज़र आयेंगे


 

 

अपने विविधताभरे कंटेंट और कहानियों के लिये दर्शकों की तारीफें बटोरने के बाद, एण्डटीवी अब वीकडे के लिये आपराधिक कहानियों वाली एक दिलचस्प सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ लाने की तैयारी कर रहा है। एण्डटीवी ने प्रमाणिक रूप से हमारी भारतीय संस्कृति के हरेक पहलू, रंग-रूप और किरदारों को दर्शाती कहानियां पेश की हैं। इस नई सीरीज में रहस्यमयी अपराध के मामले दिखाये जायेंगे, जोकि दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख देंगे। यह किसी को भी यह सोचने पर मजबूर कर देंगे कि बातों के जाल से बुनी गयी वास्तविकता, कल्पना से भी ज्यादा उलझी हुई होती है। इस शो में बेहद चर्चित और जानी-मानी हस्ती, मनोज तिवारी बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाले अपराधों की झलकियां पेश करते नज़र आयेंगे। इस शो के साथ जुड़ाव के बारे में बताते हुये सिंगर से एक्टर और बाद में पाॅलिटिशियन बने मनोज तिवारी कहते हैं, ‘‘मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहता था जोकि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आये और अपराध जैसे अहम मुद्दों पर जागरूकता फैलाये। जब मुझे एण्डटीवी ने ‘मौका-ए-वारदात’ का आॅफर दिया तो मुझे यह बिल्कुल सही प्लेटफाॅर्म लगा। इस शो का कंटेंट काफी अलग हटकर और बेहद आकर्षक है। इस शो में सर्वाधिक जघन्य और हैरान कर देने वाले अपराधों की कहानी दिखाई जायेगी। ये कहानियां लोगों की कल्पनाओं से भी परे होंगी और एक रोमांचक अनुभव देगी। अपराध की दुनिया भी नये तरीकों और चालों के साथ अपने आपको अपडेट कर रही है। ऐसे में लोगों के लिये खतरे के संकेतों को पहचााना और उसके बारे में जानना बेहद जरूरी होता जा रहा है। हमने अपनी तरफ से इस शो को रोचक और प्रासंगिक बनाने की पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसका कंटेंट जरूर पसंद आयेगा।’’ 


मनोज तिवारी को ‘मौका-ए-वारदात’ में देखिये, जिसका प्रसारण 9 मार्च 2021 से शुरू होने जा रहा है, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image