ऑरा ने मिलेनियल्सो के लिए नया आकर्षक कलेक्शन लॉन्च किया




फरवरी 2021 : डायमंड ज्वैसलरी में भारत के प्रमुख और सबसे विश्वसनीय ब्रैंड ऑरा ने डिज़ायर्ड कलेक्शन पेशकर अपने पोर्टफोलियो में नई कैटिगरी को जोड़ा है। यह कलेक्शन मिलेनियल्सस पर लक्षित है। डिज़ायर्ड की पेशकश के साथ, ऑरा ने युवा भारतीय महिला उपभोक्ताओं के लिए अपनी समकालीन  ज्वैेलरी रेंज का विस्तार किया है। ऑरा ब्रैंड की पेशकश के साथ ही दिशा पाटनी को ब्रैंड का एंबेसेडर बनाने की घोषणा की गई।

लॉकडाउन में ऑरा ने ब्रैंड के प्रति समर्पित उपभोक्ताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी। कंपनी ने 2021 में अपने प्रॉडक्ट्स के प्रति आकर्षित होती युवा महिलाओं पर फोकस करते हुए अपने टॉपलाइन प्रॉडक्ट्स की बिक्री में सकारात्मक बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की थी। डिज़ायर्ड कलेक्शन उन फैशनेबल आधुनिक महिलाओं को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्वैालरी को अपने फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल का हिस्सा मानती हैं, जिससे उनकी शख्सियत में निखार आए। 100 से ज्यादा नए स्टाइल के साथ रोज़ गोल्ड और डायमंड्स में  बेहतरीन, जबर्दस्त और विविधतापूर्ण ज्वै0लरी कलेक्शन पेश किया गया है। इस कलेक्शन को 14 कैरेट गोल्ड में बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें ईयररिंग्स और रिंग्स लॉन्च की गई है। इस प्रॉडक्ट कैटेगरी में यह ऑरा की पहली पेशकश है।


डिज़ायर्ड की पेशकश और ब्रैंड एंबेसेडर की घोषणा पर ऑरा के प्रबंध निदेशक श्री दीपू मेहता ने बताया, “चूंकि हमने डिजाइन लीडरशिप और प्रॉडक्ट इनोवेशन ने मार्केट लीडर के तौर पर दूसरी कंपनियों को नई राह दिखाई है इसलिए समकालीन ज्वै लरी की श्रेणी में विस्तार करना हमारे लिए स्वाभाविक ही था। हम युवा महिला उपभोक्ताओं की बढ़ती तादाद की बात कर रहे हैं, जो अपने वार्डरोब और कपड़ों समेत प्रत्येक चीज की खरीदारी अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर ही करती हैं। हमारे नए कलेक्शन डिज़ायर्ड में इन्हीं सब बातों का ध्यान रखा गया है। डिज़ायर्ड रेंज के महत्वपूर्ण लॉन्चए के साथ ही ब्रैंड की एंबेसेडेर के रूप में दिशा पाटनी को नियुक्त किया गया है।  ऑरा के फेस के रूप में हम दिशा पाटनी से साझेदारी कर वाकई बेहद खुश हैं। वह इस कलेक्शन की पेशकश के लिए स्वाभाविक रूप से काफी परफेक्ट हस्ती थी क्योंकि वह मॉर्डर्न महिलाओं की शख्सियत का शानदार ढंग से प्रतिनिधित्व करती हैं, जो सबसे अलग हटकर स्पेशल स्टाइल, प्रगतिशील विचारों और अपने साहसी इरादों के साथ समाज में अपनी अलग पहचान बना रही है।“ 


ऑरा से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिशा पाटनी ने कहा, “ऑरा फाइन ज्वैहलरी का हिस्सा बनकर वाकई में काफी उत्साहित हूं। किसी ऐसे ब्रैंड को प्रमोट करने या उसका प्रतिनिधित्व करना वाकई काफी अच्छा लगता है, जो आपकी पर्सनैलिटी के काफी नजदीक हो। डिज़ायर्ड कलेक्शन मेरी पर्सनल स्टाइल का परफेक्ट ढंग से प्रतिनिधित्व करता है। इस कलेक्शन के डिजाइन काफी अनोखे बेहतरीन और लेटेस्ट ट्रेंड के हैं। मैं महसूस करती हूं कि आजकल की युवा महिलाओं की संवेदनशीलताओं को ऑरा ने बखूबी समझा है। इसके साथ ही ब्रैंड ने महिलाओं के अपने आप में कंफर्टेबल महसूस करने की जरूरत की ओर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है। इससे मेरा ब्रैंड के साथ जुड़ना और ज्यादा उद्देश्यपूर्ण और सार्थक हो गया है। मैं इस साझेदारी से काफी खुश हूं।“


उपभोक्ताओं की नई श्रेणी पर फोकस करते हुए ऑरा की सीओओ सेंसिल डी सांता मारिया ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि आजकल महिलाएं अपनी पसंद से अपने लिए ज्वैंलरी की शॉपिंग कर रही हैं। वह काफी समझबूझ से खरीदारी से गहराई से जुड़ी रहती है। आजकल डायमंड्स को पसंद करने वाली महिलाओं की तादाद बढ़ती जा रही हैं। ब्रैंड के सभी लेटेस्ट ट्रेंड के इर्द-गिर्द जूलरी की थीम, जैसे ज्वैहलरी की बनावट और बोल्ड डिजाइन के साथ ब्रैंड आधुनिक महिला उपभोक्ताओं की तेजी से बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम रहा है। ऑरा का डिज़ायर्ड कलेक्शन आधुनिक महिलाओं का ध्यान आकर्षित करने और नए-नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की दिशा में अगला कदम है। आधुनिक महिलाएं काफी विवेकशील और प्रगतिशील नजरिया रहती है और जो किसी भी चीज को खरीदने का फैसला काफी सोच-समझकर करती हैं। ज्वैतलरी की नेक्सट जेनरेशन के लिए दिशा पाटनी एक परफेक्ट एंबेसेडर है, जो आत्मविश्वास से भरी इन नौजवान महिलाओं के भरोसे और अभिव्यक्ति की आजादी के सफर को नए मुकाम पर ले जाएंगी और उन्हें बेस्ट पर्सनैलिटी का बेहतरीन अंदाज से रूबरू कराने में सक्षम होगी।“ 


डिज़ायर्ड कलेक्शन के कॉन्सेप्ट में ज्वैालरी की परत को आकर्षक अंदाज में बनाने और उसे जोड़ने पर फोकस किया जाता है, जिससे किसी भी कंस्यूमर के ईवनिंग लुक को सही अंदाज में ग्लैमरस बनाया जा सके। नेकलेस, लारिएट्स, पेंडेंट्स, रिंग्स और ईयररिंग्स के दाम 30,000 रुपये से लेकर 100,000 रुपये के बीच होंगे। यह कलेक्शन 26 फरवरी 2021 से भारत में  ऑरा के सभी 44 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह प्रॉडक्ट https://www.orra.co.in. पर खरीदे जा सकेंगे।


पिछले साल  ऑरा ने ब्राइडल कैटेगरी में जेनरेशन प्रोग्राम्स के साथ काफी विकास किया है। इससे ब्रैंड ने सहाबहार और पीढ़ियों से चली आ रही विरासत को जूलरी के डिजाइन में पिरोकर एक तरह से प्राचीन और पारंपरिक आभूषणों के महत्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। ऑरा क्राउन स्टार जेनेरेशन में दुल्हन की सजावट के साजो-सामान का एक्सिक्लूसिव बॉक्स पेश किया गया है। इसके साथ ही ऑरा क्राउन स्टार सॉलिटेयर ज्वैणलरी कलेक्शन भी पेश किया गया है, जिसमें सदियों से चला आ रहे पारंपरिक विरासत के गहने भी शामिल है। इसके अलावा ऑरा ने पहली बार  एस्ट्राम कलेक्शन भी लॉन्च किया है, जिनका दाम 99,999 रुपये रखा गया है, जिसमें उपभोक्ताओं की डायमंड्स की  चाहत और अफोर्डेबिलिटी को ध्यान में रखा गया है।


ऑरा के बारे में

ऑरा ब्रैंड के रूप में बदलने से पहले मिलियन गेजेज का सफर1888 से शुरू हुआ। हीरे को निखारने, तराशने से लेकर आकर्षक गोल्ड और डायमंड ज्वै लरी बनाने, उनको डिजाइन करने और उनकी बिक्री तक  ऑरा ने काफी लंबा सफर तय किया है। आज भारत में बेहतरीन क्वॉलिटी की ब्राइडल ज्वैिलरी की खरीद लिए सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है। कंपनी ने 24 शहरों में 44 स्टोर खोलकर अपनी चमक फैलाई है। कंपनी प्रॉडक्ट की डिजाइनिंग, लीडरशिप और प्रॉडक्ट इनोवेशन में लगातार सबसे आगे रही है। कंपनी के 5 ग्लोबल डिजाइन सेंटर भी हैं। 


कई सदियों से आभूषण निर्माण का काम करते आए अपने फन में कुशल कारीगरों ने इस ब्रैंड ने काफी खूबसूरती से नया रूप दिया है। यहां बेल्जियन डायमंड्स को काफी नफासत से काटा जाता है। इसके साथ ही यहां 22 कैरेट बीआईएस हॉलमार्क गोल्ड और कुंदन, पोल्की और रंगीन स्टोन्स की विशाल रेंज भी मिलती  किया है। 73 फैसेट क्राउन स्टार के साथ यहां अपनी तरह का ऑरा का बुटीक भी मिलेगा। ये कुछ ऐसे पहलू हैं, जो ऑरा को बेहतरीन ब्राइडल ज्वै लरी डेस्टिनेशन बनाते हैं।  


अधिक जानकारी के लिए देखें-https://www.orra.co.in

Popular posts
Corteva Agriscience® launches Novlect™ offering rice farmers weed control herbicide with added soil benefits OR Corteva Agriscience® launches Novlect™, bringing farmers a new herbicide to control weed in rice fields The new herbicide provides long-lasting weed control and protects crops throughout the growing season
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ORRA expands its brick-and-mortar presence with a new store in Indore India’s leading Diamond jewellery retail chain launches their new store in Indore
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image