सोनी सब के ‘काटेलाल एंड संस’ के जिया शंकर और पारस अरोड़ा ने कहा, ‘‘एक-दूसरे के साथ शूटिंग करना आसान है’’



‘‘दोस्ती कोई बड़ी चीज नहीं, बल्कि कई छोटी-छोटी चीजों का मेल है’’, यह बात काटेलाल एंड संस के पारस अरोड़ा और जिया शंकर की यात्रा को सच में परिभाषित करती है। लोकप्रिय आधार पर उन्हें ‘सुमोद’ कहा जाता है। यह दोनों पहली मुलाकात में एक-दूसरे के करीब नहीं आए, बल्कि उनकी यात्रा समय के साथ आगे बढ़ी है। अपनी इस रोमांचक यात्रा के बारे में बताते हुए जिया और पारस ने एक-दूसरे पर अपनी बेबाक राय रखी।


अपने फैन्स को पर्दे के पीछे की मस्ती की झलक देकर और सुशीला और डॉ. प्रमोद के बीच बढ़ते प्यार के प्यारे वीडियोज बनाकर जिया और पारस ने अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। 


यहाँ वे बता रहे हैं कि काटेलाल एंड संस के सेट पर वे कैसे बेस्ट फ्रैंड्स बन गयेः


अपनी घनिष्ठता और जिया के साथ शूटिंग के अनुभव के बारे में बताते हुए पारस ने कहा, ‘‘समय के साथ, जिया और मेरे बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया है। अभी केवल 4 महीने हुए हैं, लेकिन हमारी कॉम्पैनटिबिलिटी  और समझ हमें एहसास कराती है कि हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। उनके साथ शूटिंग करने में हमेशा मजा आता है। हो सकता है कि पर्दे पर दर्शक हमें टॉम और जेरी की तरह लड़ते देखें, लेकिन पर्दे की पीछे हमारा सौहार्द बेहतरीन है। अपने-अपने हिसाब से हम दोनों बहुत जिद्दी हैं, जिस कारण कई बार मजेदार बहस होती है, और इसने हमारी दोस्ती को अनोखा बना दिया है।’’


इस बात को आगे बढ़ाते हुए जिया ने कहा, ‘‘हम सच में काटेलाल एंड संस के टॉम और जेरी हैं, लेकिन पर्दे की पीछे पारस खूब लड़ते हैं, बिल्कु ल प्रमोद से अलग। वे डॉ. प्रमोद जैसे नहीं है, वे बहुत ही अच्छेे इंसान हैं। पारस के साथ कभी कोई पल रूखा नहीं बीता। उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वे भावुक हैं और समानुभूति रखते हैं।’’


कलाकारों के तौर पर इस जोड़ी का रिश्ता अनोखा है। इसके बारे में पारस ने कहा, ‘‘हम दोनों एक-दूसरे की सराहना करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और जरूरत होने पर सुधार की सलाह भी देते हैं। परफॉर्मर्स के तौर पर हम एक-दूसरे के लिये बहुत सुरक्षित हैं। मुझे जिया का यह गुण पसंद है कि उनके आस-पास रहना वे आसान बना देती हैं। वे एक ऊर्जावान कलाकार हैं और उनकी ऊर्जा मुझे भी मिलती है।’’


एक-दूसरे से जुड़ी सबसे अच्छी यादों और सेट पर एक शरारत का खुलासा करते हुए पारस ने कहा, ‘‘हम हर दिन यादें बना रहे हैं। अब तक की सबसे बढ़िया याद है जब हमने अपना पहला रोमांटिक सीन किया, जिसमें डॉ. प्रमोद सुशीला को प्रपोज करता है और तब से ही #Sumod ट्रेंड करने लगा, और हमारे फैन्स को हमारी केमिस्ट्री पसंद आई।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे सेट पर एक प्रैंक्स्टर है और वह मैं हूँ। ऐसा ही एक प्रैंक मुझे याद आता है, जब हम हाथी बाजार सेट पर शूटिंग कर रहे थे और सीन में पुलिस चालान काट रही थी। मैंने एक चालान लिया और उसे जिया की पीठ पर चिपका दिया। वह पूरे दिन अपनी पीठ पर चालान लेकर सेट पर घूमती रही। बाद में जब उसे पता चला कि वह मैंने किया था, तब मैं परेशानी में पड़ गया।’’

पारस अरोड़ा और जिया शंकर को काटेलाल एंड संस में डॉ. प्रमोद और सुशीला की भूमिका में देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, केवल सोनी सब पर