आखिर बंद दरवाजे के अंदर कैसे हुई 7 लोगों की मौत? जानने के लिये देखिये ‘मौका-ए-वारदात’ का आगामी एपिसोड


 


एक क्रूरतम आपराधिक कहानी रोमांच पैदा करने के साथ-साथ दर्शकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींचती है। ऐसा ही कुछ एण्डटीवी की ताजातरीन क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ में देखने को मिल रहा है। जो घटना को एक घंटे के अंदर सुलझा देने का भी वादा करती है। इस शो में असंभव नज़र आने वाले अपराधों को दर्शाया गया है, जो आपकी कल्पनाओं को झकझोरने और आपको अवाक कर देने वाले होंगे। ‘मौका-ए-वारदात’ के आगामी एपिसोड में ‘हबीबगंज’ में एक मर्डर मिस्ट्री दिखायी गयी है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जायेंगे। नफीसा (तितिक्षा श्रीवास्तव) पत्थर की मूरत बन जाती है जब घर में चारों तरफ फर्श पर लाशें बिछी हुई देखती है। उसके पूरे परिवार को, जिसमें उसके पति शौकत (शोहिब खान), ससुर शादाब (गोपाल लेले), सास (अश्विना रंगनेकर), ननद बिन्नी (जान्हवी चतुर्वेदी), देवर असलम (आफ़ताब अली), असलम की पत्नी नीलोफर (नंदिनी रातेले) और उसका बेटा शामिल है, को बड़ी बेहरमी से मार दिया गया है। उनकी लाशें बहुत ही रहस्यमयी परिस्थिति में मिलती हैं। ना तो हत्या का कोई हथियार मिलता है, ना ही उंगलियों के निशान और ना ही कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर शक किया जा सके। क्या पुलिस इस हैरतअंगेज केस को सुलझा पायेगी? जब घर के सारे दरवाजे अंदर से बंद थे तो फिर पूरे परिवार की हत्या कैसे हुई? यह गुत्थी ‘मौका-ए-वारदात’ के आगामी एपिसोड में सुलझेगी। इस एपिसोड पर थोड़ी और रौशनी डालते हुए, हेमंत प्रभु, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर, हेमंत प्रभु स्टूडियोज़ कहते हैं, ‘‘इस एपिसोड में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली कहानी होगी, जोकि दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करेगी कि आखिर यह अपराध हुआ कैसे। जब मुझे पता चला कि अपराधी कौन है तो मैं भी बहुत हैरान रह गया था। मेरा दिमाग यह सोचना बंद ही नहीं कर पा रहा था कि ये हुआ तो हुआ कैसे? इस सीरीज में ऐसे कई सारे एपिसोड्स आयेंगे जोकि यही सवाल दोबारा खड़े करेंगे। बेहद चैंका देने वाले इन अकल्पनीय अपराधों के रहस्य को जानने के लिये दर्शकों को इस सीरीज को देखना होगा।’’ ‘मौका-ए-वारदात’ एक वीकडे क्राइम सीरीज है, जिसमें रहस्यमयी आपराधिक कहानियां दिखायी जाती हैं। ये कहानियां दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख देंगी, उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देंगी कि शब्दों के जाल में बुनी गयी सच की कहानी कल्पना से भी ज्यादा उलझी होती है। इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी उन बेहद हैरान कर देने वाले अपराधों की भूमिका पेश करते नज़र आयेंगे। इस शो को प्रोड्यूस किया है, रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज़, एएंडआई प्रोडक्शंस और स्पेसवाॅकर फिल्म्स ने। 


देखिये, ‘मौका-ए-वारदात’ का एक और रोमांचक एपिसोड, हर सोमवार से शुक्रवार,

 शाम 7 बजे केवल एण्डटीवी पर!

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image