बहुत खूब! ‘वागले की दुनिया’ के 73 वर्षीय अंजन श्रीवास्तव ने लगवायी वैक्सीन



सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया’ में श्रीनिवास वागले का किरदार निभा रहे हमारे अंजन श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी को मात देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, कोविड वैक्सीन लगवायी। 73 वर्ष के अनुभवी कलाकार अंजन श्रीवास्तव, सीनियर वागले के आसाधारण और दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके फैन्स  भी उनसे प्रेरित हों, इसलिये उन्हों ने सभी से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है। 

‘वागले की दुनिया’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे, कैसे अंजन श्रीवास्तव का रील किरदार वैक्सीन लगवाने से घबरा रहा है। साथ ही इस डर पर जीत पाने के उनके सफर को भी हम आगामी एपिसोड में देख पायेंगे।


वैक्सीन लगवाने के अपने अनुभव के बारे में अंजन कहते हैं, “हाल ही में मैंने कोविड वैक्सीन लगवायी है। इस देश का नागरिक होने के नाते इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के प्रति मेरा यह फर्ज़ बनता है। मुझे वैक्सीन लेने में कोई झिझक नहीं थी बल्कि मैं बहुत खुश था कि ‘वागले की दुनिया’ की शूटिंग के दौरान खुद को और अपने आस-पास के लोगों को भी मैंने खतरे से सुरक्षित कर लिया। मेरी पत्नीह भी मेरे साथ सेंटर गयी थीं। पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कभत नहीं आयी और सबकुछ व्यसवस्थित तरीके से हो रहा था। वैक्सीन को लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं थी, लेकिन श्रीनिवास वागले का मेरा किरदार इस बात को लेकर अभी भी दुविधा में है। उसका विचार कैसे बदलता है, यह देखना दर्शकों के लिए मज़ेदार होने वाला है। मैं अपने फैन्सभ और दर्शकों से निवेदन करूंगा कि इस मुश्किल चुनौती से लड़ने में अपना पूरा योगदान दें। सिर्फ ऐसा करने से ही हम विजेता बनकर उभरेंगे और अनिश्वितता के इस दौर को खत्म  कर पायेंगे।‘’  


देखिये, श्रीनिवास वागले का कोविड वैक्सीन लगवाने का यह अनोखा सफर सिर्फ ‘वागले की दुनिया’ में, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी सब पर

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image