होली के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने क्याे कहा भारती अचरेकर उर्फ ‘वागले की दुनिया’ की राधिका वागले:


‘’होली का त्यौ हार रंगों और स्वानदिष्टर पकवानों का त्यौाहार होता है। मुझे बचपन में होली खेलने में बड़ा मजा आता था और मैं बड़े ही उत्सााह से उसे मनाती थी। पूरनपोली होली का मेरा पसंदीदा पकवान है। मेरा मानना है कि होली नैचुरल कलर्स से ही खेलनी चाहिये और लोगों की भावनाओं का ध्या न रखना चाहिये। इस साल मैं होली में शूटिंग पर रहूंगी और मौजूदा हालात को देखते हुए मैं होली नहीं खेलूंगी।‘’ 


मनीष वाधवा उर्फ  ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ के अमल नंदा: 

‘’भारत में पूरे साल अलग-अलग तरह के त्यौ हार मनाये जाते हैं और उनमें से होली एक ऐसा त्यौ’हार है जिसे खास जगह मिलनी चाहिये। यह रंगों, लजीज पकवानों और अपनों के साथ वक्तऔ बिताने का त्यौ हार है। मुझे गुलाल से होली खेलना अच्छार लगता है और मैं जलेबी के साथ रबड़ी जैसी मिठाई बड़े ही मजे से खाता हूं। जब मैं अपने परिवार को, खासकर अपने बच्चोंप को होली खेलते हुए देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। मेरा ऐसा मानना है कि होली दुश्मोनी को खत्मव करने और दोस्तीए को नये सिरे से शुरू करने का का सबसे अच्छाऐ मौका होता है। इस साल होली थोड़ी अलग होगी और मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि घर पर अपने परिवार के साथ रहें और पूरी सावधानी के साथ होली खेलें। साथ ही पानी बचाने के लक्ष्यन का भी ध्या न रखें।‘’ 


मेघा चक्रवर्ती उर्फ ‘काटेलाल एंड सन्सा’ की गरिमा: 

‘’होली मस्तीफभरा त्यौलहार है, जिसमें ढेर सारे स्वा दिष्ट  पकवान बनते हैं। इस त्यौलहार की सबसे अच्छी  चीज होती है इसके रंग और उससे जुड़ा माहौल। बचपन में मैं अपने कजिन्सं के साथ होली खेलती थी और अब मुझे वो होली बहुत याद आती है। होली का मेरा सबसे पसंदीदा पकवान गुझिया है। अभी जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए इस बार की होली, पिछले कई सालों से अलग होने वाली है। यह समय है और भी ज्या‍दा सतर्क और एवं सावधान रहने का। अपने सभी फैन्सछ को मैं इस साल एक खास मैसेज देना चाहूंगी कि इस खूबसूरत त्यौ हार को अपने घर पर ही मनायें और यदि संभव हो तो इसे वर्चुअल तरीके से मनाने की कोशिश करें।‘’ 


गुल्कीत जोशी उर्फ ‘मैडम सर’ की हसीना मलिक: 

‘’होली रंगों का त्यौकहार है और यह अपने साथ ढेर सारी मौज-मस्ती  और उत्सा ह लेकर आता है। हर बार मैं एक शानदार होली पार्टी करती हूं और इसका पूरा मजा लेती हूं। मैंने बचपन में सभी तरह की होली खेली है, चाहे अनजान लोगों पर अंडा फेंकने वाली होली हो या फिर रंग भरे गुब्बांरे फेंकने वाली। खीर पूड़ी के बिना तो होली अधूरी है। इसके साथ आलू की सब्जील और अचार का स्वा्द ही अलग होता है। इस साल की होली अलग होगी, क्योंथकि मेरे ज्याऔदातर दोस्तक यहां नहीं हैं और होली पार्टी में केवल घर के ही कुछ चुनिंदा लोग होंगे। हमें इस साल ऑर्गेनिक रंगों का इस्ते माल करना चाहिये, ताकि वह स्किन को नुकसान ना पहुंचाये। होली के मजे लें लेकिन दूसरे लोगों और उनके मूड का भी ख्यातल रखें। इस होली सुरक्षित रहना भी बहुत जरूरी है।‘’ 


युक्ति कपूर उर्फ ‘मैडम सर’ की करिश्माय सिंह: 

‘’होली मेरा पसंदीदा त्यौरहार है क्योंशकि मुझे रंग बहुत पसंद आते हैं। होली के समय, गुब्बाुरे फेंकना और वॉटर-गन चलाना मुझे और भी मजेदार लगता है। इससे मुझे एक अलग ही तरह का रोमांच महसूस होता है। रंग बहुत ही जीवंत होते हें और हमारे आस-पास के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इससे सारी नेगेटिविटी कहीं फुर्र हो जाती है। मुझे ऐसा लगता है कि होली हमारे अंदर की हर बुराई को दूर कर देती है और अगले दिन हमारी जिंदगी में एक नयी शुरुआत लेकर आती है। बचपन में मेरे भाई मुझे वॉटर टैंक में फेंक देते थे और हम सारा दिन होली खेलते रहते थे। होली का त्यौहहार पूड़ी और छोले के बिना तो अधूरा है। इस साल मेरी होली और भी मजेदार होने वाली है क्यों कि मैं अपने होमटाऊन जयपुर जा रही हूं। मैं अपने भाइयों और पेरेंट्स के साथ यह त्यौवहार मनाने वहां जा रही हूं। तो इस साल और ज्याीदा सावधान और सतर्क रहिये और सुरक्षित तरीके से होली मनाइये।‘’

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image