नफरत अब एक नयी दोस्ती की तरफ कदम बढ़ा रही है”,यह बात येशा रुघानी ने सोनी सब पर ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में वीर और ज़ारा के रिश्ते पर कही


सोनी सब के फैंटेसी शो ‘हीरो :गायब मोड ऑन’ के रोमांचकारी एक्शन तथा दिलचस्प कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। एक तरफ वीर (अभिषेक निगम) और ज़ारा (येशा रघानी) के बीच बढ़ता प्याअर लोगों को शो से बांधे हुए है, वहीं दूसरी तरफ आगे आने वाले एक्शन से भरपूर सीक्वेंिस दर्शकों को जोश और रोमांच से भर देंगे। इन दोनों की जोड़ी लगातार लोगों का दिल जीत रही है। थोड़े ही वक्ते में अभिषेक निगम और येशा रुघानी के बीच परदे के पीछे की इस गहरी दोस्ती को नज़रअंदाज कर पाना मुश्किल है। 


अभिषेक निगम और येशा रुघानी ने अपने किरदारों, दोनों के बीच की केमेस्ट्रीी के बारे में बताया। साथ ही दर्शक आगे आने वाले एपिसोड्स से किस तरह की उम्मीोद रखते हैं और इतने कम समय में इतना अच्छाे रिश्ताआ बन जाने के बारे में भी चर्चा की। 


अभिषेक इस शो में काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं,”जब मैं छोटा था, मुझे हमेशा ही ऐसा लगता था लोग मुझे हीरो कहकर बुलायें। जब मुझे ‘हीरो:गायब मोड ऑन’, में काम करने का मौका मिला, तो ऐसा लगा बचपन का सपना सच हो गया। यह काम करने का एक बेहतरीन मौका है। जैसे-जैसे वक्तऐ बीतता जा रहा है मैं कुछ ना कुछ नया सीख रहा हूं। इस कहानी को देखने में दर्शकों को जितना मजा  आ रहा है,उससे कहीं ज्यादा मज़ा हमें इसको निभाने में आ रहा है। इसके आगामी एपिसोड पहले से भी कहीं गुना बेहतर होते हुए, अपने दर्शकों को एक बेहतरीन सफर पर ले जाने और उन्हें  एक रोमांचक अनुभव देने के लिये तैयार हैं। यदि आप एक टीम की तरह काम करते हैं और ऑफ स्क्रीन अपने साथी कलाकारों के साथ दोस्ताैना व्ययवहार रखते हैं तो ऑन स्क्रीन भी उसकी झलक देखने को मिलती है। इससे हमारा काम और बेहतर हो जाता है। येशा एक अद्भुत कलाकार होने के साथ सपोर्टिव को-स्टार भी हैं। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव यादगार है। जब मैं पहली बार येशा से मिला, मिलते ही एक रिश्तान-सा बन गया। यहीं से हमारी शानदार दोस्ती की शुरुआत हुई।”

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image