‘और भई क्या चल रहा है?‘‘में बिजली का खम्बा देगा मिश्रा और मिर्जा को 440 वोल्ट का झटका!




एण्डटीवी पर हाल ही में लाॅन्च हुए सिचुएशनल कॉमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के आगामी एपिसोड में दर्शक मिश्रा और मिर्जा के बीच अनदेखी तकरार देखेंगे। इसकी शुरुआत एक बिजली का खम्बा लगाने से होती है! दरअसल, नेता बनने की दिली ख्वाहिश रखने वाले पप्पू पाण्डे (संदीप यादव) मोहल्ले में बिजली का खम्बा लगवाना चाहते हैं। यह खम्बा ना केवल पूरे मोहल्ले में, बल्कि मिश्रा और मिर्जा परिवार में भी विवाद का कारण बन जाता है। यहां से शुरू होता है, अजीबोगरीब और हास्यस्पद घटनाओं का सिलसिला। 


मोहल्ले के अन्दर की सारी चटपटी और रोचक खबर रखने वाली पारो(सिमरन अवस्थी) अपने मोहल्ले के गॉसिप ग्रुप, और भई क्या चल रहा है? पर सबसे पहले बिजली का खम्बा लगने की जानकारी देती है। यह खबर सुनते ही शांति (फरहाना फातिमा) और सकीना (आकांक्षा शर्मा) अपने पतियों से कहती हैं, ये बिजली का खम्बा उनके घर के सामने ना लगे। बिजली विभाग का इंजीनियर बजरिया जैसे ही उस हवेली में दाखिल होता है, मिश्रा (अंबरीश बॉबी) और मिर्जा (पवन सिंह) उसे उल्टी पट्टी पढ़ाना शुरू कर देते हैं कि आखिर यह खम्बा उनके मोहल्ले में क्यों नहीं लगना चाहिये। जल्द ही पूरा मोहल्ला मिश्रा और मिर्जा के पीछे हो लेता है। लेकिन बाजी तब पलट जाती है जब मोहल्ले की खबरी पारो ईनाम वाली बात सुनती है। पारो सुनती है कि जिसके घर के सामने खम्बा लगेगा उसे पैसे दिये जायेंगे। जैसे ही पारो व्हाट्सएप्प पर यह अपडेट देती है, लोगों में खलबली मच जाती है। खम्बे को अपने घर के पास लगवाने के लिए लोग अपनी पूरी ताकत लगाने लगते हैं। अंबरीश बॉबी उर्फ राम प्रसाद मिश्रा कहते हैं, ‘‘आगे मस्ती और रोमांच से भरपूर एपिसोड आने वाला है! इस बार मिश्रा और मिर्जा बिजली के खम्बे के मुद्दे पर आमने-सामने होंगे। अब यह बिजली का खम्बा कैसे बनेगा दोनों परिवारों की आपसी तकरार का नया मुद्दा और आखिर किसके घर लगेगा यह बिजली का खम्बा, यह तो आपको एपिसोड देखकर ही पता चलेगा।‘‘ आगे आकांक्षा शर्मा उर्फ सकीना कहती है, ‘‘पैसे, मुफ्त की बिजली और सरकारी नौकरी आखिर किसको नहीं चाहिए! इन चीजों को पाने की चाहत दोनों परिवारों की बाजी पलट देता है। इसका आगामी एपिसोड दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जाने वाला है। जहां मिश्रा और मिर्जा के बीच बिजली का यह खम्बा युद्ध का कारण बन जाता है। इसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे और उन्हें मिलेगा ढेर सारा मनोरंजन!‘‘


तो यह बिजली का खम्बा किसको देगा 440 वोल्ट का झटका? देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के आने वाले एपिसोड में,रात 9.30 बजे, सोमवार से शुक्रवार,सिर्फ एण्डटीवी पर!

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image