बंद दुकान में कैसे मिलीं दो लाशें? जानने के लिये देखिये ‘मौका-ए-वारदात‘ का आगामी एपिसोड



हर रहस्य के पीछे एक उलझी हुई कहानी होती है और एण्डटीवी के मौका-ए-वारदात का आगामी एपिसोड वही दिखाएगा! खूनी मुद्रा टाइटल वाले एपिसोड में एक आदमी और एक औरत की लाश एक तालाबंद दुकान में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिलती है। हत्या का हथियार और फिंगरप्रिंट्स नहीं है और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिस पर शक किया जा सके, तो पुलिस हत्या की इस पहेली को कैसे सुलझाएगी? एक तालाबंद दुकान में हत्या कैसे हो सकती है, जिसका शटर न टूटा है, न डैमेज हुआ है और उसमें प्रवेश करने का कोई और रास्ता भी नहीं है? आगामी एपिसोड में इस रहस्य से पर्दा उठता देखने के लिये दर्शकों यह शो देखते रहना होगा। इस एपिसोड के बारे में और जानकारी देते हुए, हेमंत प्रभु स्टूडियोज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमंत प्रभु ने कहा, ‘‘यह एपिसोड खासतौर से मानवीय कल्पना के बुरे पहलू दिखाएगा। भौचक्का कर देने वाली यह कहानी देखकर दर्शक आश्चर्य करेंगे कि ‘ये हुआ तो हुआ कैसे?’ इस सीरीज में ऐसे कई एपिसोड होंगे, जो यही सवाल उठाएंगे और दर्शकों को समझ के बाहर वाले अपराधों के रहस्य खुलते देखने के लिये इससे जुड़े रहना होगा।’’ मौका-ए-वारदात एक वीकडे क्राइम सीरीज है, जो अपराधों के उन रहस्यमय मामलों पर प्रकाश डालती है, जो दर्शकों को बांधे रखेंगे और यह मानने पर मजबूर कर देंगे कि ‘असलियत कल्पना से एकदम अलग होती है’। इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी सबसे पेचीदा अपराधों की झलक दिखाते हैं। इस शो को रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, ए एंड आई प्रोडक्शंस और स्पेसवाॅकर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

 

‘मौका-ए-वारदात‘ का एक और रोमांचक एपिसोड देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे केवल एण्डटीवी पर!

Popular posts
कोका-कोला फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के पन्ना में सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए साहस को अनुदान दिया पन्ना नेशनल पार्क और इस क्षेत्र के 30 गांवों में स्थानीय सरकार की पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' का समर्थन करने वाली यह पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप है
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image