बंद दुकान में कैसे मिलीं दो लाशें? जानने के लिये देखिये ‘मौका-ए-वारदात‘ का आगामी एपिसोड



हर रहस्य के पीछे एक उलझी हुई कहानी होती है और एण्डटीवी के मौका-ए-वारदात का आगामी एपिसोड वही दिखाएगा! खूनी मुद्रा टाइटल वाले एपिसोड में एक आदमी और एक औरत की लाश एक तालाबंद दुकान में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिलती है। हत्या का हथियार और फिंगरप्रिंट्स नहीं है और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिस पर शक किया जा सके, तो पुलिस हत्या की इस पहेली को कैसे सुलझाएगी? एक तालाबंद दुकान में हत्या कैसे हो सकती है, जिसका शटर न टूटा है, न डैमेज हुआ है और उसमें प्रवेश करने का कोई और रास्ता भी नहीं है? आगामी एपिसोड में इस रहस्य से पर्दा उठता देखने के लिये दर्शकों यह शो देखते रहना होगा। इस एपिसोड के बारे में और जानकारी देते हुए, हेमंत प्रभु स्टूडियोज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमंत प्रभु ने कहा, ‘‘यह एपिसोड खासतौर से मानवीय कल्पना के बुरे पहलू दिखाएगा। भौचक्का कर देने वाली यह कहानी देखकर दर्शक आश्चर्य करेंगे कि ‘ये हुआ तो हुआ कैसे?’ इस सीरीज में ऐसे कई एपिसोड होंगे, जो यही सवाल उठाएंगे और दर्शकों को समझ के बाहर वाले अपराधों के रहस्य खुलते देखने के लिये इससे जुड़े रहना होगा।’’ मौका-ए-वारदात एक वीकडे क्राइम सीरीज है, जो अपराधों के उन रहस्यमय मामलों पर प्रकाश डालती है, जो दर्शकों को बांधे रखेंगे और यह मानने पर मजबूर कर देंगे कि ‘असलियत कल्पना से एकदम अलग होती है’। इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी सबसे पेचीदा अपराधों की झलक दिखाते हैं। इस शो को रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, ए एंड आई प्रोडक्शंस और स्पेसवाॅकर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

 

‘मौका-ए-वारदात‘ का एक और रोमांचक एपिसोड देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे केवल एण्डटीवी पर!

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image