सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ ने फैन्सि की कल्प नाओं को परदे पर उतारा है और अपनी दिलचस्प कहानी से उनका मनोरंजन कर रहा है। इस शो अनूठी शैली दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने का काम कर रहा है। अपनी भुतिया घटनाओं के साथ यह शो सस्पें स और ह्यूमर को बढ़ा रहा है और साथ ही कॉमेडी का वो सुकून भी दे रहा है। दर्शकों की तरफ से कनॉट प्ले स (सीपी) के रूप में हिबा नवाब को काफी तारीफ और सपोर्ट मिल रहा है।
अपने डबल रोल के बारे में वह कहती हैं, “यह पहली बार है कि मैं डबल रोल कर रही हूँ और मुझे काफी मजा भी आ रहा है। ज्याेदा से ज्या दा चीजें सीखने और अपने दायरे से बाहर निकलकर एक कलाकार के तौर पर खुद को आगे बढ़ाने का यह एक शानदार मौका है। मेरा किरदार एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है और इस शो का हिस्साग बनना मेरे लिये खुशकिस्मैती की बात है, जिसने मुझे अपना टैलेंट दिखाने और दो अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया। यह एक रोमांचक अनुभव है और एक ऐसे शो के साथ जुड़कर अच्छा लगता है जो लोगों के बीच खुशियाँ और मुस्कु राहट बाँटता है। इसकी शूटिंग का अनुभव कमाल का रहा है और दोनों ही किरदारों ने मुझे हर दिन कुछ नया सिखाया है।”
इस शो की सफलता के बारे में हिबा नवाब कहती हैं कि, “अपने फैन्स , परिवार और दोस्तोंब से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे मैं बेहुद खुश हूँ। इस शो को ढेर सारा प्याँर मिल रहा है और जब आपकी मेहनत रंग लाती है तो बहुत अच्छा महसूस होता है। बतौर कलाकार, जब आप अपना सीन करने के दौरान पूरी मेहनत करते हैं तो आपको भी अच्छाछ लगता है। इससे दर्शक भी उस शो से जुड़ने और मनोरंजन के लिये मजबूर हो जाते हैं। हमने अपनी तरफ से पूरी जान लगा दी है और काफी लोगों में दिलचस्पी जगाने में कामयाब रहे हैं। दर्शकों को मजा आ रहा है और कॉमेडी का स्तदर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कॉमेडी के साथ इसमें मिस्ट्री। का भी डरावना अनुभव जुड़ा हुआ है। दर्शकों ने जीजाजी फ्रेंचाइजी को हमेशा ही सराहा है और इस बार डरावने अनुभवों के साथ मनोरंजन का डोज पहले से भी डबल हो गया है। इसके रोमांचक ट्विस्टे और टर्न ने मनोरंजन को कई गुना बढ़ा दिया है।”
देखिये, हिबा नवाब को सीपी के रूप में ‘जीजाजी छत पर कोई है’ में सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे,
केवल सोनी सब पर।