मैं पहली बार डबल रोल निभा रही हूँ और मुझे बहुत मजा आ रहा है”- यह कहना है सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर कोई है’ की हिबा नवाब उर्फ सीपी का



सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ ने फैन्सि की कल्प नाओं को परदे पर उतारा है और अपनी दिलचस्प  कहानी से उनका मनोरंजन कर रहा है। इस शो अनूठी शैली दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने का काम कर रहा है। अपनी भुतिया घटनाओं के साथ यह शो सस्पें स और ह्यूमर को बढ़ा रहा है और साथ ही कॉमेडी का वो सुकून भी दे रहा है। दर्शकों की  तरफ से कनॉट प्ले स (सीपी) के रूप में हिबा नवाब को काफी तारीफ और सपोर्ट मिल रहा है। 


अपने डबल रोल के बारे में वह कहती हैं, “यह पहली बार है कि मैं डबल रोल कर रही हूँ और मुझे काफी मजा भी आ रहा है। ज्याेदा से ज्या दा चीजें सीखने और अपने दायरे से बाहर निकलकर एक कलाकार के तौर पर खुद को आगे बढ़ाने का यह एक शानदार मौका है। मेरा किरदार एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है और इस शो का हिस्साग बनना मेरे लिये खुशकिस्मैती की बात है, जिसने मुझे अपना टैलेंट दिखाने और दो अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया। यह एक रोमांचक अनुभव है और एक ऐसे शो के साथ जुड़कर अच्छा  लगता है जो लोगों के बीच खुशियाँ और मुस्कु राहट बाँटता है। इसकी शूटिंग का अनुभव कमाल का रहा है और दोनों ही किरदारों ने मुझे हर दिन कुछ नया सिखाया है।”


इस शो की सफलता के बारे में हिबा नवाब कहती हैं कि, “अपने फैन्स , परिवार और दोस्तोंब से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे मैं बेहुद खुश हूँ। इस शो को ढेर सारा प्याँर मिल रहा है और जब आपकी मेहनत रंग लाती है तो बहुत अच्छा  महसूस होता है। बतौर कलाकार, जब आप अपना सीन करने के दौरान पूरी मेहनत करते हैं तो आपको भी अच्छाछ लगता है। इससे दर्शक भी उस शो से जुड़ने और मनोरंजन के लिये मजबूर हो जाते हैं। हमने अपनी तरफ से पूरी जान लगा दी है और काफी लोगों में दिलचस्पी  जगाने में कामयाब रहे हैं। दर्शकों को मजा आ रहा है और कॉमेडी का स्तदर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कॉमेडी के साथ इसमें मिस्ट्री। का भी डरावना अनुभव जुड़ा हुआ है। दर्शकों ने जीजाजी फ्रेंचाइजी को हमेशा ही सराहा है और इस बार डरावने अनुभवों के साथ मनोरंजन का डोज पहले से भी डबल हो गया है। इसके रोमांचक  ट्विस्टे और टर्न ने मनोरंजन को कई गुना बढ़ा दिया है।” 


देखिये, हिबा नवाब को सीपी के रूप में ‘जीजाजी छत पर कोई है’ में सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे,

केवल सोनी सब पर।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image