जब एक साथ आते हैं ये तीन यार, तो ‘भाबीजी‘ के सेट पर मच जाता है हाहाकार


 

हमेशा से ऐसा होता रहा है कि कोई भी नई एंट्री दर्शकों के साथ-साथ एक्टर्स के बीच भी कौतूहल पैदा करती है। और अगर कोई हसीन चेहरा एंट्री मारे तो हायतौबा! ऐसा ही कुछ हुआ ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और रोहिताश्व गौड़ (तिवारीजी) के साथ। जब भारतीय टेलीविजन के मशहूर बाबूजी यानी अनंग देसाई ने इस शो में एंट्री मारी। अनिता भाबी के पिता डैनी शर्मा के रूप में इस शो में अनंग देसाई की एंट्री ने हंगामा मचा दिया। उनके आने के साथ ही माॅर्डन काॅलोनी के लीड नायकों और अनंग देसाई के बीच आफ-स्क्रीन काफी याराना देखने को मिल रहा है। इनकी यह बेमिसाल तिकड़ी आफ-कैमरा अक्सर जोक सुनाते हुए दिख जाती है। इनकी यारी-दोस्ती की बातें चलती रहती हैं। इनका यह याराना कई बार इतना ज्यादा होता है कि शो की मुख्य नायिकाओं को ऐसा लगने लगता है कि उन्हें कोई पूछ ही नहीं रहा। अनंग देसाई के साथ इस बेहतरीन यारी के बारे में आसिफ शेख कहते हैं, ‘‘मैं अनंगजी को बहुत मानता हूं और मुझे बेहद खुशी है कि उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिला है। वह तो पाॅजिटिविटी से भरे हुए हैं। जब भी हम एक साथ होते हैं हमेशा मुस्कुराते ही रहते हैं। हमारा यह आॅफ-स्क्रीन दोस्ताना परदे पर भी नज़र आता है। दर्शकों और फैन्स के बीच ससुर-दामाद की यह जोड़ी हिट होने वाली है।’’ वहीं अपनी उत्सुकता बयां करते हुए रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, ‘‘हमें इस बात की बेहद खुशी है कि अनंगजी ‘भाबीजी‘ के सेट पर हैं। थियेटर के दिनों से ही हमारी केमेस्ट्री काफी अच्छी रही है और दोबारा उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव है। ना केवल उनके साथ काम करना मजेदार है, बल्कि आॅफ-स्क्रीन भी उनकी काॅमिक टाइमिंग कमाल की होती है। उनके शुभ कदम पड़ते ही पहली बार हमने भाबियों को इनसिक्योर होते देखा।‘‘ अनंग देसाई कहते हैं, ‘‘मुझे हमेशा से ही नई पीढ़ी के साथ काम करने में मजा आता रहा है। ‘भाबीजी‘ के सेट पर मैं काफी जिंदादिल और युवा महसूस करता हूं। रोहिताश्व और आसिफ मेरे अजीज हैं। मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है और इतने चर्चित शो में उनके साथ दोबारा काम करके अच्छा लग रहा है। आफ-स्क्रीन हम खूब ठहाके लगाते हैं और यही खूबसूरत दोस्ती परदे पर भी नज़र आती है।’’


देखिये, इस मजेदार तिकड़ी को एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के आगे आने वाले एपिसोड में, जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार,

रात 10.30 बजे किया जाता है।

Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image