अपनी पहली फिल्म से मेरी बहुत-सी खूबसूरत यादें जुड़ीं हैं" - बॉबी देओल ने ताजा कीं फिल्म बरसात के सेट की कुछ यादें



बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘बरसात’ में अपनी बेमिसाल ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से पर्दे पर रोमांस को एक नई परिभाषा दी थी। इस फिल्म के रिलीज के 26 साल बाद आज भी बॉलीवुड प्रेमियों को टीना और बादल की प्रेम कहानी बहुत आकर्षित करती है। तो आप भी ज़ी बॉलीवुड पर 21 मई को रात 9 बजे फिल्म बरसात के प्रीमियर के साथ, 101% शुद्ध रोमांस में डूब जाने के लिए के लिए तैयार हो जाइए।


इस फिल्म से जुड़े कुछ खास पलों के बारे में बताते हुए बॉबी देओल ने कहा, "हर पहली चीज हमेशा खास होती है। कोई भी नई चीज शुरू करने का उत्साह ही अनोखा है। बरसात मेरी पहली फिल्म थी और इस फिल्म से जुड़ीं मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। मुझे याद है उस समय मुझे सनग्लास से बहुत लगाव था। मेरे पास एक ब्लू सनग्लास था, जो मेरा फेवरेट था। मैं 'तेरी अदाओं पे मरता हूं' गाने में यह पहनाना चाहता था। उस समय मुझे नहीं पता था कि यह इतना पॉपुलर हो जाएगा। दर्शकों को मेरा वो लुक इतना पसंद आया कि वो उस दौर का फैशन ट्रेंड बन गया। मुझे एक और बात याद आती है कि घुड़सवारी वाले एक सीन के दौरान मेरा एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था और मेरी टांग टूट गई थी। किस्मत से यह फिल्म का मेरा आखिरी सीन था। इस फिल्म से जुड़े मेरे कुछ ऐसे खूबसूरत पल हैं, जिन्हें याद करके मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं ज़ी बॉलीवुड पर होने जा रहे इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा उन्हें उस समय आया था।"


तो आप भी 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड पर 21 मई को रात 9 बजे फिल्म ‘बरसात’ के प्रीमियर में 101% शुद्ध रोमांस देखना ना भूलें!

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image