अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेटी मांओंका खास रिश्ता



 मांएं हमारी दुनिया, हमारी ताकत होती है और हमारी पहलीदोस्त भी। वह हमें प्रेरित करती है, हमारा मार्गदर्शन करतीहै और हमें रास्ता दिखलाती है और हमें ऊंचा उड़नेकी प्रेरणा देती है। सबसे महत्वपूर्ण बात की वह उनलोगों में से जो हमेशा हमारेसाथ खड़ी रहती है! इस‘मातृत्व दिवस‘ पर एण्डटीवी की एक्टर्स और रियल लाइफ मॉम,हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरीअम्मा), शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ कीअंगूरी भाबी) और फरहाना फातिमा उर्फ (‘औरभई क्या चल रहा है?‘ की शांति मिश्रा) ने अपने बच्चोंके साथ अपने इस अटूट बंधन के बारे में बात की। हिमानीशिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘मेरा बच्चा मेरीदुनिया है। हमलोग एक टीम की तरह हैं। हमारा रिश्ता बड़ाअनोखा और खास है। जब मैं मुंबई आई, मेरी दूसरीफिल्म के बाद ही मेरे पति का देहांत हो गया था। उसमुश्किल घड़ी में मेरा बेटा कात्यान मेरी ताकत बनकरखड़ा था। उसने मेरी तरफ देखा और मु-हजयसे कहा, ‘मम्मीमैं आपके साथ मुंबई आना चाहता हूं। मु-हजये आज भीउसकी आंखों में मेरे लिये वह मासूमियत और परवाह यादहै। उसने मु-हजये सातवें आसमान पर होने का अहसास कराया।मातृत्व का यह पूरा अनुभव ही कमाल का रहा है। वह हरअच्छे-ंबुरे वक्त में मेरे साथ रहा है। उसके साथ हर दिनही खास होता है और उसने मेरी जिंदगी को खुशियों सेभर दिया है। सिंगल वर्किंग मदर होना बहुत चुनौतीपूर्णथा, लेकिन मैं इस सफर को पार कर पायी क्योंकि मेरा बेटा हरकदम पर मेरे साथ था। वह बेहद ही सम-हजयदार और सपोर्ट करनेवाले लोगों से है और मैं उसके जैसा बेटा पाकर खुदको खुशकिस्मत मानती हूं! ‘मातृत्व दिवस‘ पर मैं सारी सिंगलमदर्स को -सजयेर सारी हिम्मत और साहस के लिये शुभकामनाएंदेना चाहती हूं। यह आसान नहीं होता, लेकिन आपका यह सफरसफल हो जाता है जब आप अपने बच्चों को एक बेहतर इंसानबनते हुए देखते हैं। सिंगल मदर्स उस परम त्याग का एक सटीकउदाहरण हैं जोकि मांएं अपने बच्चों की खुशियों औरउनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये करती हैं। उनके जज्बेऔर हिम्मत को सलाम!‘‘ शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरीभाबी कहतीहैं,‘‘जब मैं इंडस्ट्री में धीरे-ंधीरे अपनेकदम आगे ब-सजय़ा रही थी, तो मैं अकेली नहीं थी, मेरे पतिथे मेरा साथ देने के लिये। इसके अलावा मैं दो साल कीबेटी आशी की मां थी। उसे घर पर छोड़कर अपने कॅरियरकी शुरूआत करना मु-हजये कशमकश में डाल देता था। कॅरियरके मेरे शुरूआती कुछ साल मुश्किलों भरे थे, लेकिन मेरापरिवार मेरी ताकत बन गया। यदि मैं 15 दिनों के लिये भीआउटडोर शूटिंग के लिये बाहर जाती थी तो मु-हजये कभीइस बात की चिंता नहीं रहती थी कि मेरी बेटी का क्याहोगा। वह काफी सम-हजयदार लड़की है और वह मु-हजये स्पेशलमहसूस कराने के लिये सारी चीजें करती है। हम दोनोंमां-ंबेटी अपने हरेक सेकंड का भरपूर लुत्फ उठाते हैं।हम दोनों साथ मिलकर घर के काम करते हैं, इनडोर गेम्सखेलते हैं और फिर बातें करते हैं और खूब हंसते हैं।यह एक साथ होने का अहसास है और हमारा रिश्ता अद्भुतहै। आप कहीं भी हों, आप जो कुछ भी करती हैं आपसभी मांओं को ‘हैप्पी मदर्स डे‘! हर मां अपने आपमेंअद्भुत होती हैं। आपने जो त्याग किये हैं और आपनेजो इतना प्यार दिया है उन सबके लिये!‘‘ फरहाना फातिमाउर्फ शांति मिश्रा कहती हैं, ‘‘अपनी 10 साल की बेटीमिसारा के साथ मेरा रिश्ता बहुत ही दमदार है। वह मेरीदुनिया है, मेरे लिये सबकुछ है और मेरे लिये सबसे कीमतीतोहफा है। मैं हमेशा से ही एक बेटी चाहती थी औरमु-हजये एक प्यारी-ंसी बिटिया मिली। उसका व्यक्तित्व ऐसा है किकोई भी खींचा चला आता है और वह सबको प्यार करनेवाली और परवाह करने वाली बच्ची है। कई बार तो वह मेरेसाथ बेटी की बजाय एक मां की तरह व्यवहार करने लगती है। वहमेरी जिंदगी में -सजयेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आयी।जब भी मैं थोड़ा परेशान होती हूं वह मु-हजये हंसादेती है, जब मैं बीमार पड़ती हूं मेरी देखभाल करती हैऔर हम एक-ंदूसरे से काफी चीजें शेयर करते हैं। हम एकदोस्त की तरह ज्यादा हैं और सारी बातें एक-ंदूसरे कोबताते हैं। हम एक-ंदूसरे के साथ काफी सहज रहते हैं, हमारेबीच जो विश्वास और अटूट बंधन है वह हमारे रिश्ते कोऔर भी अनूठा बनाता है। मिसारा की एक बात है जो मु-हजयेपरेशान करती है, वह है ऑनलाइन गेमिंग को लेकर उसकाजुनून। इसलिये, कई बार इस बात को लेकर हमारे बीच बहस होजाती है, लेकिन थोड़ा नोंक-हजयोंक तो हर मां-ंबेटीमें होता है, है ना? मैं सभी अद्भुत और बेमिसालमांओं को ‘मदर्स डे‘ की शुभकामनाएं देती हूं।‘‘

Popular posts
Global Alliance for Mass Entrepreneurship (GAME) launches its programme for enabling access to formal finance for women entrepreneurs in Madhya Pradesh To support over 10,000 women entrepreneurs with access to formal credit across 15
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
On Menstrual Hygiene Day, Paree honors Female Police Force Ensures menstrual hygiene for the female police officers of IndorePolice
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image