ग्राम पंचायत खजूरिया रेहवरी के ग्राम कल्याणपुरा में पौधारोपण एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न।


 वर्तमान समय वृक्षों को संभालने का और रोपण करने का समय है मास्क लगाएं वैक्सीनेशन करवाएं तथा पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं सुरक्षित करें उपरोक्त बात सांसद अनिल फिरोजिया जी ने ग्राम कल्याणपुरा में कही। 

    जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष  श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता तथा लोकप्रिय सांसद अनिल फिरोजिया जी के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायकश्री सतीश मालवीयजी, व युवा भागवत प्रवक्ता श्री अर्जुन गौतम जी के विशेष अतिथि में ग्राम कल्याणपुरा जनपद पंचायत उज्जैन में 280 पौधो का रोपण भारतीय जनता पार्टी की पौधारोपण कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। तथा मध्य प्रदेश शासन के स्टांप शुल्क मत के अंतर्गत निर्मित सामुदायिक भवन लागत ₹1200000 के भवन का लोकार्पण भी सांसद एवं अतिथि द्वारा किया गया  ग्रामवासियों को अपने पारिवारिक धार्मिक इत्यादि कार्यक्रम करने के लिए स्थान प्राप्त होने पर हर्ष की लहर रही

  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री लाखनसिंहजी राठौर जिला कार्यालय मंत्री श्री अरविंद सिंह सोलंकी मंडल अध्यक्ष ताजपुर मंडल महामंत्री श्री महेश राठौर श्री कैलाश बोड़ाना वरिष्ठ नेता श्री कमल सिंह झाला जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भेरू सिंह  सिसोदिया   सुमेर सिंह जी चौहान सेमलिया नसर राजेश जी व्यास नरवर राजेंद्र सिंह जादौन मताना भगवान सिंह जी टनकारिया जसवंत सिंह जी दूरदर्शी श्री नारायण सिंह भाटी आदि कार्यक्रम उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार एवं धन्यवाद सरपंच श्री रघुवीर सिंह भाटी सचिव श्री राकेश यादव एवं सहायक सचिव श्री नरेंद्र सिंह पवार ने किया।

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image