सरप्राइज या फिर शॉक्ड?

 


सरप्राइज हर तरह के हो सकते हैं; कुछ आपको खुश करते हैं, तो कुछ आपको जोरदार झटके देते हैं। इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज में कुछ ऐसे ही सरप्राइजेज़ और शॉक्ड देखने को मिलने वाले हैं। एक ओर, ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) को अपनी ड्रीम गर्ल अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) की गोद में लेटने का जीवनकालिक अवसर मिलता है। वहीं, दूसरी ओर‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश (कामना पाठक) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के बीच एक और बिन बुलाई प्रतियोगिता छिड़ जाती है! अतबीर मामा द्वारा भेजे गये आमों से मुकाबला करते हुये राजेश अपने डूमर भईया से उनसे भी अच्छी  क्वालिटी  के आम भिजवाने के लिये कहती है। हप्पू इस सास-बहू की झंझट को कैसे संभालेगा? आगामी सप्ताह में, ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ के मिश्रा परिवार (अंबरीश  बॉबी  और फरहाना फातेमा) और मिर्ज़ा परिवार (पवन सिंह और आकांशा शर्मा) को अपने बिजली बिल देखकर 440 वोल्ट का झटका लगता है। दोनों परिवार जितना ज्यादा संभव हो, बिजली बचाने की कोशिश करने में जुट जाते हैं, लेकिन बिट्टु कपूर (अन्नू अवस्थी) और पप्पू पांडे (संदीप यादव) की योजना कुछ और ही है। वे मिश्रा और मिर्ज़ा को एक गैरकानूनी जुगाड़ के बारे में बताते हैं और उन्हें फुसलाने की कोशिश करते हैं। क्या वे उनके झांसे में आयेंगे? ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में स्वाति (तन्वी डोगरा) की शादी और घर दांव पर हैं। एक ओर, स्वाति को पता चलता है कि सैमी (अंजीता पूनिया) इंद्रेश (आशीष कादियान) की जिंदगी में उसकी जगह लेने की कोशिश कर रही है और दूसरी ओर देवेश (धीरज राय) अपना बदला लेने के लिये स्वाति का घर जलाने की कोशिश करते हुये रंगे हाथ पकड़ती है। इस ट्रैक के बारे में बताते हुये, आसिफ शेख ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है।‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘अंगूरी भाबी के साथ कुछ पल बिताना ही विभूति के लिए स्वर्ग के समान है। तो, उस रोमांच की कल्पना कीजिए जब उसे उसकी गोद में लेटने का मौका मिलता है! तिवारी जी को नींद न आने की बीमारी की बदौलत, अम्मा अंगूरी भाबी को एक ‘पत्नी-पीड़ित‘ पति को अपनी गोद में सुलाने की बात कहती हैं। यह तो विभूति के  लॉटरी जीतने जैसा था। दर्शकों को अब यह देखने का इंतजार करना होगा कि क्या उसे इस पल को जीने का मौका मिलता है या नहीं।‘ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा ऊर्फ हिमानी शिवपुरी ने कहा,

‘‘सास-बहू खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने के लिये कोई न कोई मौका ढूंढते ही रहते हैं। और यही बात

इस एपिसोड में भी देखने को मिलेगी। राजेश और अम्मा की नोंक-झोंक मुझे बहुत अच्छी लगती है। इस एपिसोड

में सारा हंगामा आम को लेकर मचा है, जिसने सीन्स के बीच में भी हमें कई बार हंसाया। बेचारा हप्पू हमेशा ही उन दोनों के बीच में फंस जाता है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किसी का भी दिल दुखाये बिना इस मामले को कैसे सुलझा पायेगा?‘‘ एण्डटीवी के ‘और भाई क्या चल रहा है‘ में बिट्टू कपूर की भूमिका निभा रहे अन्नू अवस्थी कहते हैं,‘बिट्टू और पप्पू हर काम मिलकर करते हैं और उन दोनों का मकसद एक ही है- मिश्रा एवं मिर्जा परिवार को हवेली से बाहर करना। इसलिये वे हमेशा ही दोनों परिवारों को अपनी नई-नई चालों में फंसाने के मौके ढूंढते रहते हैं। इस बार वे एक ईमानदार इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर की मदद लेते हैं और मिश्रा एवं मिर्जा पर बिजली की चोरी के लिये दो लाख रूपये का जुर्माना लगवा देते हैं। ये दोनों परिवार किस तरह से इस सोची-समझी साजिश से खुद को बचा पायेंगे? ‘‘ तन्वी डोगरा ऊर्फ एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की स्वाति ने कहा, ‘‘कोई भी महिला कुछ भी बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन अपने पति के प्यार को बांट नहीं सकती और उसकी जिंदगी में किसी दूसरी औरत को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। कोमा से बाहर आने के बाद स्वाति को लगता है कि सबकुछ जल्दी ही ठीक हो जायेगा, लेकिन तभी सिंहासन सिंह एक नया बखेड़ा शुरू कर देता है। वह सैमी और उसके परिवार को अपने साथ रहने के लिये बुला लेता है। चूंकि, सैमी की अमीरी और रूतबे को देखते हुये सिंहासन सिंह चाहता है कि इंद्रेश और सैमी करीब आ जायें। स्वाति इस हालात से कैसे  निपटेगी और अपनी शादी को कैसे बचायेगी?‘‘

 देखिये ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ रात 9:00 बजे, ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ रात 9:30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image