क्या राजीव का प्रपोजल फॉर्मूला बेरी के लिये भी काम करेगा?




सोनी सब का हल्का-फुल्का कॉमेडी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में राजीव (सुदीप शहीर) और दिलजीत (सायंतनी घोष) के बीच बढ़ता प्यार दर्शकों को इस शो से बांधे हुए है। आगामी एपिसोड में दर्शकों को भरपूर इमोशंस और ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जब ऋषभ राजीव और बेरी के बीच दरार डालने का षड्यंत्र रचना। 


जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है बेरी, राजीव से वादा करता है कि वह डांस परफॉर्मेंस तैयार करने में उसकी मदद करेगा और बदले में उसका काम करने को कहता है। राजीव पूरे फिल्‍मी अंदाज में दलजीत को प्रपोज करता है, जहां वह कई सारे चिट बनाकर रखता है जो उसे पार्टी लोकेशन तक लेकर जाता है। यह बेरी की मदद करने की राजीव की कोशिश भी होती है। बेरी ने भी इसी अंदाज में ऐमी को अपने दिल की बात बताने के बारे में सोचा है। राजीव और बेरी (अंश सिन्‍हा) की बढ़ती दोस्ती देखकर, ऋषभ जल-भुन जाना है। वह राजीव और बेरी के बीच कोई बहुत बड़ी गलतफहमी पैदा करने की ठान लेता है, जिससे कि बेरी और एमपी के बीच झगड़ा हो जाये। 


आगे क्‍या होगा? क्या ऋषभ का कदम राजीव और बेरी के बीच विवाद का कारण बनेगा या फिर वे और करीब आ जायेंगे?


राजीव का किरदार निभा रहे, संदीप शाहीर कहते हैं, ‘’यह शो उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक तरफ राजीव और दिलजीत करीब आ रहे हैं, वहीं बेरी के साथ उसके रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इन एपिसोड्स की शूटिंग करने में काफी मजा आया है और तरोताजा करने वाला अनुभव रहा। सेट पर काफी जोश था, चाहे वह डांस सीक्वेंस की बात हो या आगे जिस तरह चीजें मोड़ लेती हैं, उसकी बात हो। मुझे पूरा विश्वास है हमारे दर्शकों को आगे एपिसोड में काफी मजा आयेगा, क्योंकि आगे राजीव की जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है।‘’ 


ऋषभ का किरदार निभा रहे, अंश सिन्‍हा ने कहा, ‘’शुरू से ही ऋषभ का बड़ा से बड़ा ही उलझा हुआ रिश्ता रहा है। अब राजीव और बकरी की दोस्ती बढ़ रही है तो स्वाभाविक है नेगेटिव प्रतिक्रिया तो होगी ही। ऋषभ ने बेटी की परेशानी बढ़ाने के लिये कुछ बेहद ही खतरनाक करने का सोच रखा है। हर एपिसोड के साथ कहानी में भावुक मोड़ आता देखना, दर्शकों के लिये काफी दिलचस्प होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि हम दर्शकों के सामने जो भी पेश करेंगे, इसमें उन्हें काफी मजा आयेगा।‘’ 


देखिये, ‘तेरा यार हूं मैं’, सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image