अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने ट्विटर हैंडल @gautam_adani से पंजाब के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी हरमनजीत को लेकर एक ट्विट किया है, जिसमें उन्होंने हरमनजीत की वर्तमान तंगहाल जिंदगी को बेहतर बनाने की बात कही है। गौतम अदाणी ने ट्विट करते हुए कहा कि "कबड्डी मिट्टी की खुशबू है, भारत का रंग और भारतीयता की ललकार है। हर खिलाड़ी को उचित सुविधाओं का अधिकार है। पंजाब के शेरदिल खिलाड़ी हरमनजीत के जज्बे को प्रणाम, हमारी टीम @Fortunegiants इस प्रतिभाशाली युवा की हर संभव मदद करने को अपना सौभाग्य समझेगी। कबड्डी-कबड्डी की गूंज अमर रहे!"  पत्रकार राणा यशवंत ने अपने ट्विट में श्री अदाणी से हरमनजीत के लिए मदद की अपील करते हुए कहा है कि अगर गुजरात कबड्डी टीम के तहत उनकी मदद हो सके तो हरमनजीत आज भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image