अदाणी फाउंडेशन को उत्तम योगदान के लिए जिला वन महोत्सव में 'वृक्ष मित्र' अवॉर्ड



 


अहमदाबाद, 14 अगस्त, 2021: अदाणी फाउंडेशन और उनकी 'सुपोषण संगिनी' टीम को सामाजिक वनीकरण एवं सुपोषण क्षेत्र में उत्तम योगदान के चलते आज 72 वे वन महोत्सव में 'वृक्ष मित्र' अवॉर्ड प्रदान किया गया।


 


यह अवॉर्ड विविध महानुभावों की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास निगम के अध्यक्ष लीलाबेन अंकुरिया के द्वारा प्रदान किया गया।


 


अदाणी फाउंडेशन साल 2019 से नर्मदा जिले में कुपोषण निर्मूलन सहित समाज कल्याण के विविध कार्य कर रहा है। इस कार्य का फायदा लक्षित लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए फाउंडेशन ने विविध गांव से स्थानीय 195 महिलाओं का चुनाव करके उन्हें प्रशिक्षित कर सुपोषण संगिनी के रूप में तैयार किया है। संगिनी बहनें नर्मदा जिले के प्रत्येक गांव में जाकर माता और किशोर बालिकाओं को पोषण और आरोग्य विषयक मार्गदर्शन देती हैं, और पांच साल की अवस्था तक के बालको में कुपोषण निर्मूलन के लिए आंगनवाड़ी और स्थानीय लोगों के सहयोग से काम कर रही हैं।


 


वन महोत्सव के दौरान सुपोषण संगिनी महिलाओं ने बागायती वृक्ष और सरकार की सामाजिक वनीकरण योजना अंतर्गत लाभार्थी पसंद करके वृक्षारोपण अनुरूप भूमि और प्लांटेशन को उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भागीदारी दिखाई है। बागायती वृक्ष बढने से कुटुंब स्तर पर पोषण में वृद्धि हो सकती है।


प्रकृतिक संपदा के रक्षण और उसके रखरखाव के लिए इन संगिनियों ने जनजागृति अभियान का काम किया है और पोषण वृद्धि के लिए रसोई में सरगवे के पान तथा उसकी सिंग का उपयोग करने के लिए प्रत्येक गांव में निदर्शन दिया है। इस प्रवृत्ति से गांव में सरगवे का उपयोग बढ़ा है।


अदाणी फउंडेशन ने इस अवॉर्ड को संगिनियों के लिए प्रेरणादायक मानते हुए धन्यवाद दिया है और इसे स्वीकार कर और जोश के साथ अपनी समाज कल्याण की प्रवृत्ति को आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है।


 गुजरात की अन्य तीन स्वैच्छिक संस्थाओं को भी 'वृक्ष मित्र अवॉर्ड' के लिए चुना गया है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image